Budh Gochar 2025 से इन राशियों पर बरसेगी बुध देव की कृपा

Budh Gochar 2025 : वर्ष 2025 में जिन राशियों पर बुध देव की विशेष दृष्टि होगी, उन्हें चाहिए कि वे वाणी की मर्यादा रखें, गणेश जी की आराधना करें और हरे रंग का वस्त्र धारण करें. इससे बुध देव की कृपा और भी प्रबल होगी.

By Ashi Goyal | June 3, 2025 6:03 AM
an image

Budh Gochar 2025 : सनातन धर्म में नवग्रहों का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है. इन नवग्रहों में से बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, व्यापार, गणित, लेखन और विवेक का प्रतिनिधित्व करता है. जब बुध गोचर करता है, अर्थात् एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग पड़ता है. वर्ष 2025 में बुध देव का गोचर कुछ खास राशियों के लिए भारी शुभ संकेत लेकर आ रहा है. आइए जानें कि किन राशियों पर इस वर्ष बुध देव की विशेष कृपा बरसेगी:-

– मिथुन राशि : बुद्धि व व्यापार में उत्तम लाभ

बुध देव मिथुन राशि के स्वामी हैं, अतः उनके गोचर से इस राशि वालों को विशेष लाभ मिलेगा. व्यापार में विस्तार, नए अनुबंध, और आर्थिक उन्नति के योग बन रहे हैं. वाणी की मधुरता से समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. विद्यार्थी वर्ग को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. यह समय नई योजनाओं को लागू करने का है.

– कन्या राशि: स्वास्थ्य और विवेक का साथ

कन्या राशि पर बुध देव की विशेष दृष्टि बनी रहेगी. यह गोचर आपके निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाएगा और मानसिक शांति प्रदान करेगा. जिन जातकों को लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं थीं, उन्हें राहत मिलेगी. कामकाज के क्षेत्र में सूझबूझ और विवेक से सफलता मिलेगी. बुध की ऊर्जा से कर्मबल प्रबल होगा.

– तुला राशि : संचार और संबंधों में मजबूती

बुध का गोचर तुला राशि के लिए अत्यंत कल्याणकारी सिद्ध होगा. पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा। वाणी की मधुरता से रिश्ते सुलझेंगे और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मीडिया, लेखन, और शिक्षण से जुड़े जातकों के लिए यह काल अत्यंत लाभकारी रहेगा. भाग्यवृद्धि के संकेत मिलेंगे.

– कुंभ राशि : आय के स्रोतों में वृद्धि

बुध देव की कृपा से कुंभ राशि वालों को आय में वृद्धि के योग प्राप्त होंगे. नौकरी में पदोन्नति, नए प्रोजेक्ट, और व्यापार में विस्तार संभव है. बुध का यह गोचर आपकी सोच को पॉजिटिव बनाएगा. विदेश यात्रा या ऑनलाइन कार्यों में सफलता के संकेत प्रबल हैं.

– वृषभ राशि : सौंदर्य और वैभव में वृद्धि

वृषभ राशि पर बुध का गोचर लक्ष्मीप्रद योग लेकर आएगा. इस काल में धन संचय, विलासिता के साधनों की प्राप्ति और सौंदर्य संबंधी लाभ होंगे. गृहस्थ जीवन में सुख बढ़ेगा. कला, संगीत और फैशन से जुड़े लोगों के लिए समय विशेष फलदायक रहेगा.

यह भी पढ़ें : Kanwar Yatra 2025 Date: इस साल कब से शुरू हो रही है कांवड़ यात्रा? जानें डेट

यह भी पढ़ें : Guru Gochar 2025 : आज 30 मई से इन राशियों के दिन फिरेंगे, गुरु गोचर लाएगा खुशियों की बारिश

यह भी पढ़ें : Nautapa 2025 के दिनों में भूलकर भी न करें इन 5 चीजों का दान, घर में फैल सकती है बीमारी

धार्मिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो बुध देव की कृपा से जीवन में ज्ञान, विवेक और सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है. वर्ष 2025 में जिन राशियों पर बुध देव की विशेष दृष्टि होगी, उन्हें चाहिए कि वे वाणी की मर्यादा रखें, गणेश जी की आराधना करें और हरे रंग का वस्त्र धारण करें. इससे बुध देव की कृपा और भी प्रबल होगी.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version