Cancer Yearly Horoscope 2024:कर्क राशि के लोग जानना चाहते है कि नया साल 2024 उनके एवं परिवार के लिए कैसा रहेगा. साथ ही व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं. कहीं नयी समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ेगा समेत इत्यादि प्रकार के विचार उनके मन को घेरे रखी है. यहां संजीत कुमार मिश्रा जी ने धनु राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों- नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.
पारिवारिक जीवन
आपके परिवार के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा. परिवार में प्रेम तथा स्नेह एक दूसरे के प्रति बढ़ जाएगा. मंगल के कारण आपके आवाज में थोड़ी उग्रता बनेगी. परिवार का भरपुर समर्थन मिलेगा. परिवार के सदस्य के साथ सैर सपाटे पर जाने का प्लान बन सकता है. लेकीन, परिवार में बड़ो का सहयोग में थोड़ी कमी दिखाई देगी, जिसके कारण मन परेशान रहेगा. इस समय आप धैर्य के साथ कार्य करे परिस्थितियों में सुधार होगा, वर्ष के उतराध में भाई-बहन से सहयोग मिलेगा. खर्च बढ़ जाएगा. 1 मई के बाद आपके परिवारिक जीवन अनुकूल होगा, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. माता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.
व्यापार तथा नौकरी
वर्ष के शुरुआत में व्यापार में नुकसान होगा. संभतः ज्यादा घाटा लगेगा, इस समय निवेश नहीं करें. जून माह के बाद आपके व्यापार ठीक चलेगा. किसी भी क्षेत्र में निवेश किए है उसमे आपका लाभ मिलेगा. नौकरी करने वाले के लिए सुनहरा अवसर मिलेगा. वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. जो लोग नौकरी में एक स्थान पर लंबे समय से हैं, उनको लाभ मिलेगा. उनको थोड़ा मेहनत करने की जरूरत है, जो लोग नए नौकरी की तलाश में है. उनको जून के बाद नए नौकरी मिलेगा. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा. आय तथा व्यय बराबर रहेगा.
शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों के लिए वर्ष उतम रहने वाला है, पढाई में आपका मन लगेगा. सहपाठी से लाभ मिलेगा. जो लोग टेक्निकल की पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी प्रतिभा में और निखार आएगा. आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. कैरियर ठीक रहेगा. अपने कार्य के कारण मुकाम पर पहुंचेंगे. बीच-बिच में षड्यंत्रकारी लोग परेशान करने का कोशिश करेंगे. कुछ समय को लेकर आप चिंतित रहेंगे. इस वर्ष आपका भाग्य साथ देगा. जिनको नौकरी नहीं मिला है या नौकरी में मिलने में परेशनी हो रही है, उनको 23 अप्रैल से लेकर 5 जून तक नए नौकरी मिल सकता है.
प्रेम जीवन
वर्ष की शुरुआत में आपका प्रेम जीवन में बहुत बढ़िया रहने वाला है. आपके प्रेम में भरपूर उर्जा बनेगा. आपके प्रेम में परिवार का भी सहयोग मिलेगा. आप दोनों रोमांस का लुफ्त उठाएंगे. बाहर घुमने तथा खाना खाने को मिलेगा. फरवरी से मार्च तक दोनों के रिश्ता में तनाव बनेगा. फिर से आप दोनों प्रसन्न रहेंगे. अपना प्रेम दोस्त के साथ शेयर न करें. विवाहित लोगों का उनके पत्नी के साथ प्रेम संबंध मजबूत होगा.
स्वास्थ्य
इस वर्ष आपके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा, सिजनली बीमारी आपको परेशान करेगा. सर्दी, खांसी और बुखार से परेशान रहेंगे. वाहन चलाते समय ध्यान रखें दुर्घटना हो सकता है. पुरानी बीमारी से आप परेशान रहेंगे. 12 जुलाई के बाद स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
लकी नंबर-9
लकी कलर- आसमानी
उपाय
हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिवार को पीपल के पेड़ में जल में काला तील और चावल डालकर चढ़ाएं. भगावन शनि का पूजन करें और गरीबों को भोजन कराए.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन