Monthly Mithun Rashifal January 2024: जनवरी माह का मिथुन राशिफल, आपको पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगा

Monthly Mithun Rashifal January 2024: मिथुन राशिवालों के लिए जनवरी माह का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार जनवरी माह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Shaurya Punj | January 2, 2024 10:18 AM
feature

January 2024 Horoscope जनवरी माह का मिथुन राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल जनवरी 2024 horoscope in hindi : मिथुन राशिवालों के लिए जनवरी माह का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार जनवरी माह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें. जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

मिथुन राशि जनवरी 2024 का मासिक राशिफल

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल का पहला महीना जनवरी हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नहीं समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.

पारिवारिक जीवन

मिथुन राशि वाले के लिए जनवरी 2024 का माह आपको बहुत ही संघर्ष करना पड़ेगा .घरेलु समस्या से आप परेशान रहेंगे परिवार के सदस्य को लेकर आप चिंतित रहेेगे परिवार में नए नए उलझन आयेगे .घर के मरमत का काम कराना पड़ सकता है माता पिता धार्मिक यात्रा पर जा सकते है, माह के अंत में घर में पूजा -पाठ तथा अनुष्ठान हो सकता है.आपके रिश्ते में मजबूती आएगी. परिवार के सभी सदस्य आपके के बात पर ध्यान देगें, पड़ोसी के साथ तनाव बनेगा 15 जनवरी के बाद पारिवारिक जीवन बहुत ही शांत दिखाई देगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी के लिए जनवरी माह बहुत ही मध्यम का रहने वाला है .माह के दुसरे सप्ताह से आपके व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा.जो लोग साझे में व्यापार किए है उनको पार्टनर के साथ टकराव की स्थिति हो जायेगा . समय पर व्यापार में निवेश करे लाभ होगा.अपने ग्राहकों के साथ संबंध अनुकूल रखे तथा व्यापार में गुणवता बनाए रखें आपका व्यापार का विस्तार होगा .नए ग्राहक आपसे जुड़ेगे नौकरी करने वाले अपने काम पर विशेष ध्यान रखे.आपको पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगा.वेतन का बढ़ोतरी हो सकता है अपने सहकर्मी के साथ मिलजुल कर रहे काम को लेकर यात्रा बन सकती है. जो लोग शेयर बाजार या ट्रेडिंग का काम कर रहे है आपको सावधानी होकर काम करना पड़ेगा,जो लोग राजनितिक क्षेत्र में कार्य कर रहे है उनको लाभ मिलेगा .

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए यह माह मिलजुला रहेगा.आपके सहपाठी आपको सहयोग नहीं करेगे.आप किसी से बिना मतलब के बहस नहीं करे.आप अगर बुद्धिमानी के साथ काम करे आपका शिक्षा में प्रदर्शन बेहतर होगा लेकिन आपके पढाई में कुछ रुकावट आएगा माह के अंतिम सप्ताह में आपके परीक्षा के परिणाम बढ़िया मिलेगा .किसी बड़े परियोजना पर कार्य कर रहे है उसमे आप विफल होंगे .धैर्य के साथ काम करे.करियर आपका मिला जुला रहने वाला है अपने करियर में बदलाव से बचे आप अपना सहकर्मी के टीम को बड़े आराम से समझा कर अपना कार्य को निकाले, उत्तेजित होने की जरुरत नहीं है आपके अधिकारी आपको समस्या खड़ा कर सकते है .

प्रेम जीवन

इस माह आपके प्रेम सम्बन्ध बहुत ही अनुकूल नहीं रहेगा.अविवाहित लोगो को प्रेम सम्बन्ध में बाधा आएगी,इस समय आप जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं ले .जो लोग प्यार की तलाश कर रहे है.थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा,दाम्पत्य जीवन बहुत ही खुशमय रहेगा.जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है माह के शुरुआत में आपके पार्टनर के साथ लगाव ज्यादा रहेगा.लेकिन सूर्य के गोचर के बाद आपके लिविंग रिलेशन में तनाव बनेगा बात करते समय नियंत्रित होकर करे रिश्ते में मनमुटाव पैदा होगा.विवाहित महिलाए अपने दाम्पत्य जीवन में कुछ नया करेगी जिसे आप दोनों के रिश्ते में मधुरता बन जाएगी .

स्वास्थ्य

मिथुन राशि वाले जनवरी माह में मिलजुला रहने वाला है .आपको पेट सम्बन्धित बीमारी परेशान करेगा.त्वचा सम्बंधित समस्या बनेगा 17 जनवरी के बाद आपके स्वास्थ्य में अचानक गिरावट होगा सुगर तथा ब्लाडप्रेसर से जो लोग प्रभावित आपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे.आप मानसिक रूप से आप स्वस्थ्य रहेंगे जितना हो सके घर का बना हुआ भोजन करे ,

लकी नंबर: 7

लकी कलर:- मैरूम

उपाय: प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें. प्रत्येक दिन भगवान सूर्य को तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर उसमे लाल चंदन ,लाल फुल डालकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दे लाभ मिलेगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version