Rashifal, Horoscope, Aaj Ka Rashifal, Panchang, 20 June, Guru Vakri 2021: आज 20 जून, 2021, रविवार है. साथ ही साथ हिंदू पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि भी है. आपको बता दें कि आज गुरुदेव बृह्सपति अपने उल्टी चाल चलने वाले है कुंभ राशि में. इस दौरान वे सितंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे फिर मकर में मार्गी होंगे. ऐसे में आइये जानते हैं मेष से मीन तक सभी राशिफल वालों पर आज से क्या प्रभाव पड़ेगा, देखें आज का पंचांग भी…
20 जून 2021, रविवार का पंचांग
-
ज्येष्ट शुक्ल पक्ष दशमी दिन 12 बजकर 03 मिनट के उपरांत एकादशी तिथि
-
श्री शुभ संवत-2078, शाके-1943,हिजरी सन- 1442-43
-
सूर्योदय-05:13
-
सूर्यास्त-06:47
-
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- चित्रा उपरांत स्वाति परिध- योग, ग-करण, सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सुर्य-मिथुन, चंद्रमा-तुला, मंगल-कर्क, बुध-वृष,गुरु-कुंभ, शुक्र- मिथुन, शनि-मकर, राहु-वृष, केतु-वृश्चिक
आज का शुभ मुहूर्त
प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग
प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर
प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ
प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत
दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल
दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक शुभ
दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक रोग
शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग
Also Read: Weather Today, 20 June 2021: मानसून की गति पर लगेगी ब्रेक, अगले सप्ताह पहुंचेगा दिल्ली, UP, झारखंड, बंगाल में जारी रहेगी भारी बारिश, बिहार में बाढ़ से राहत नहीं
Also Read: Weekly Rashifal (20 To 26 June 2021): करियर, बिजनेस, हेल्थ और लव लाइफ के हिसाब से कैसा रहने वाला है आपका ये सप्ताह, देखें मेष से मीन तक का साप्ताहिक राशिफल
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन