Pisces Yearly Horoscope 2023: मीन राशि वालों के लिए ऐसा रहेगा साल 2023, यहां देखें वार्षिक राशिफल

Pisces Yearly Horoscope 2023: मीन राशि 2023 के अनुसार वार्षिक राशिफल आपके सामने रखे है क्योंकि आप पहले से ही अनुमान लगा सके कि आने वाला वर्ष आपके पारिवारिक जीवन, प्रेम संबंध, आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य की दृष्टि से कैसा रहने वाला हैं. आइए जाने मीन राशिफल 2023

By Shaurya Punj | December 17, 2022 6:24 AM
an image

New Year 2023 Meen Rashifal: मीन राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023) आने वाले नए साल 2023 में मीन राशि के जातकों के जीवन के बारे में बहुत कुछ ज़रूरी और महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां प्रदान करता है. वैदिक ज्योतिष पर आधारित मीन वार्षिक राशिफल 2023 ( Pisces Yearly Horoscope 2023) के माध्यम से जानें कि इस वर्ष मीनजातकों का प्रेम जीवन कैसा रहेगा? क्या वे अपने करियर में इस वर्ष सफल होंगे?

मीन राशि के स्वामी ग्रह बृहस्पति जो वर्ष की शुरुआत से लेकर 22 अप्रैल तक आपकी ही राशि में रहेंगे.ये समय आपके लिए शानदार रहेगा.कर्मफल दाता शनि वर्ष की शुरुआत में आपके एकादश भाव में रहेंगे और आपकी आमदनी में बढ़ोतरी करने का काम करेंगे.

इस वर्ष मीन राशि के जातकों को वित्तीय स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.वर्ष की शुरुआत में तो आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी लेकिन आगे चलकर वित्तीय संतुलन कुछ बिगड़ सकता है.

वर्ष की शुरुआत आपके लिए शानदार रहेगी.देव गुरु बृहस्पति सप्तम भाव को पूर्ण दृष्टि से देखेंगे और शनिदेव भी एकादश भाव में होंगे.ग्रहों की ये स्थिति आपको भरपूर लाभ देगी.आप जिस काम में भी हाथ डालेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी.

मीन वालों के लिए धन और लाभ की स्थिति मध्यम रहने वाली है.हालांकि वर्ष की शुरुआत अच्छी होगी.लेकिन 17 जनवरी को शनि के राशि बदलते ही आपको धन से जुड़े मामलों में समस्याएं आने लगेंगी.लगातार खर्च बढ़ने के योग हैं.

अपने रिश्ते में ईमानदारी बनाए रखने की पूरी कोशिश करें.हालांकि इस साल आपका रिश्ता आगे बढ़ सकता है.अगर आप किसी से प्रेम करते हैं या उनसे विवाह करना चाहते हैं तो ये साल आपके लिए अनुकूल रहेगा.

लकी कलर :- गुलाबी

लकी अंक:- 8

उपाय

हर मंगलवार सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें या हनुमान मंदिर होकर आए. इससे आप पर या आपके परिवार पर आया किसी भी प्रकार का संकट दूर होगा व हमेशा सुख-शांति बनी रहेगी.

ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version