कर्क-आज आपके लिए अच्छा साबित होने वाला है.कार्यक्षेत्र में कार्य की जिम्मेदारी में वृद्धि होगी.मान और सम्मान भी बढेगा.जिससे मन में प्रसन्नता और कार्य में उत्सुकता बनी रहेगी.व्यापार को मजबूत स्थिति में लाने के लिए अभी आपको और मेहनत करने की जरूरत है.जरूरत पड़ने पर मित्रों से पूरा सहयोग प्राप्त होगा.परिवार में किसी भी तरह के वाद विवाद से दूर रहना ही आपके लिए अच्छा होगा.खर्चों में बढ़ोतरी होगी,अत: पहले से बजट बनाकर चलें.
संबंधित खबर
और खबरें