कन्या-आज कुछ प्रतिकूल रहने वाला है आपके लिये.आपको हर कदम बहुत ध्यान से उठाना है.कार्यक्षेत्र में किसके सामने क्या बोलना है इस बात का अवश्य ध्यान रखें.जोश में आकर अपनी सारी बातें किसी से न कहें,वह आपको नुकसान पहुंचा सकता है.व्यापार में ऊर्जा का अभाव रहेगा.छोटी-छोटी समस्याओं से मानसिक तनाव बनेगा और भागदौड़ अधिक रहेगी.परिवार में किसी बात को लेकर सामंजस्य का अभाव रहेगा।वाणी में संयम अवश्य रखें.
संबंधित खबर
और खबरें