कुंभ-आज नए कार्य का प्रारंभ आज न करे।स्वास्थ्य संभालने के लिए खान-पान में ध्यान रखें।अपनी वाणी पर संयम रखने से आप किसी के साथ उग्र चर्चा अथवा मनमुटाव को टालने में सफल हो सकेंगे।मध्याहन के बाद आपके प्रसन्नता में वृद्धि होगी।स्वास्थ्य में भी सुधार होगा।धार्मिक कार्य तथा धार्मिक प्रवास का आयोजन हो सकेगा।भाई- बहनों से लाभ होने की भी संभावना है।आर्थिक लाभ होगा।
संबंधित खबर
और खबरें