kal ka Rashifal 10 August 2024: कल का दिन इन 7 राशि वालों के लिए रहेगा बेहद खास, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

kal ka Rashifal 10 August 2024: कल का दिन किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा और किनके लिए परेशानी भरा. यह जानने के लिए पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

By Radheshyam Kushwaha | August 9, 2024 1:47 PM
an image

kal ka Rashifal 10 August 2024 मेष राशि: कल का दिन आपके लिए बेहद खास रहेगा. कल सुबह से ही किसी नई सोच को लेकर आपके अंदर नई शक्ति और उर्जा का संचार होगा. कल के दिन के महत्व को समझते हुए इसके लाभ उठाने के अवसर से न चूकें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खर्च बढ़ेगा.
शुभ अंक:9 शुभ रंग:पीला

वृषभ राशि: कल का दिन व्यस्ततापूर्वक बीतेगा. सभी अधूरे कार्य पूर्ण होने का योग है. व्यवसाय हो या नौकरी सभी कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न होंगे. विद्यार्थियों और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए भाग्योदय का समय चल रहा है.
शुभ अंक:2 शुभ रंग:नीला

मिथुन राशि : कल भाग्य का साथ पाएंगे तो सभी कार्य बनते जाएंगे. कार्य में आने वाली बाधाएं दूर करने में सफल रहेंगे. दैनिक जीवन में व्यस्तता और भाग दौड़ बंद रहेगी, लेकिन महान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. हनुमान चालीसा का पाठ लाभदायक होगा.
शुभ अंक:3 शुभ रंग:हरा

कर्क राशि: कल वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं. स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें. कल बिना सोच-विचार के कोई कार्य न करें. सुख-सुविधा पर खर्च होगा. अतः सोच विचार कर खर्च करें. विवादास्पद मुद्दों से बचें और अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें.
शुभ अंक:4 शुभ रंग: पीला

सिंह राशि: कल आपको आपके जीवनसाथी और प्रिय व्यक्ति का साथ मिलेगा, उनकी राय पर ध्यान दें. भावनात्मक संबंध स्थापित हो सकते हैं. व्यापार व्यवसाय में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. विदेश यात्रा भी संभव होगा. ध्यान भक्ति इत्यादि पूजा पाठ से अच्छी स्थिति बनी रहेगी.
शुभ अंक:5 शुभ रंग:गुलाबी

कन्या राशि : कल विरोधियों की आलोचना के प्रति ध्यान न दें. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, अचानक कोई शुभ सूचना प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा. सामाजिक कार्यों में व्यवस्त्तता रहेगी. अनुकूल परिस्थिति के चलते सुकून मिलेगा. व्यवसाय में नई योजनाओं पर ध्यान देने का समय है. किसी भी निवेश से पहले सावधानी बरतें.
शुभ अंक: 6 शुभ रंग:काला

तुला राशि: कल आपकी योग्यता के अनुसार मान-सम्मान, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. संतान पक्ष की ओर से सुख की प्राप्ति होगी. यात्रा में सफलता के योग बन रहे हैं. घर परिवार या मित्रों से मनमुटाव संभव है मेडिटेशन करें शांति मिलेगी.
शुभ अंक:7 शुभ रंग:ब्लू

Also Read: Saptahik Rashifal 11 to 17 August: यह सप्ताह किन राशि वालों के लिए रहेगा कष्टकारी और किनके लिए शुभ, पढ़ें वीकली राशिफल

वृश्चिक राशि: कल आपकी मानसिक प्रवृत्ति नकारात्मक रहेगी. क्रोध एवं आवेश से बचें. वाणी पर संयम रखें, वाद-विवाद से बचें तभी दिन की शुभता प्राप्त कर पाएंगे. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन स्वस्थ की दृष्टि से सचेत रहें.
शुभ अंक:8 शुभ रंग:पीला

धनु राशि: कल का दिन शुभ रहेगा. आप आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात यादगार रहेगी, यात्रा मंगलमय रहेगी, कार्य पूर्ण होंगे. व्यवसाय में सहयोगी संबंधों पर ध्यान दें. अपने पार्टनरों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें. सोच विचार कर लेनदेन करें.
शुभ अंक:9 शुभ रंग:पीला

मकर राशि: कल अचानक धन लाभ के योग हैं. आज कोई नया कार्य या प्रोजेक्ट शुरू करना लाभदायक रहेगा. मौके बार-बार आपके दरवाजे पर दस्तक नहीं देंगे, इसलिए अवसर का सही दिशा में इस्तेमाल करने से लाभ मिलेगा.
शुभ अंक:6 शुभ रंग:हरा

कुम्भ राशि: कल सोचा हुआ कार्य पूर्ण होगा. कल कार्य सिद्धि का दिन है. मन और चित्त दोनों से आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे, मानसिक भार कल हल्का रहेगा. संपत्ति क्रय विक्रय से उचित लाभ होगा. घर में मांगलिक ऑफर प्राप्त होंगे.
शुभ अंक:3 शुभ रंग:अभ्रखी

मीन राशि : कल धन के अपव्यय का योग है, किसी को उधार न दें. यात्रा करने से परहेज करें, मानसिक तनाव से बचें, असंतोष छोड़कर आत्मसंतोषी बनें. घर आकस्मिक धन आगमन के योग हैं भाग्योदय संभव है .
शुभ अंक:9 शुभ रंग:पीला

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version