Kal ka Rashifal 12 July 2024: दैनिक राशिफल के अनुसार कल 12 जुलाई का दिनसभी राशियों के लिए कैसा बीतने वाला है, जानें कल का राशिफल.
मेष-कल के दिन आप सामाजिक गतिविधियो में अधिक सक्रिय रहेंगे. समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ संपर्क बढ़ेंगे सम्मान में वृद्धि होगी. आज दिखावा भी अधिक रहने के कारण अतरिक्त खर्च बढ़ेंगे. कार्य व्यवसाय में अधिक रुचि नहीं रहने पर भी धन लाभ होने से उत्साहित रहेंगे.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: गुलाबी
वृषभ- कल बेरोजगारों को रोजगार की उम्मीद जगेगी परन्तु दौड़-धुप अधिक करनी पड़ेगी. विदेश यात्रा में आर ही बाधा शांत होने से आगे का मार्ग प्रशस्त होगा फिर भी आज लंबी यात्रा करने से बचे चोटादि का भय है. संताने आपकी बाते मानेंगी. स्त्री सुख भी सामान्य रहेगा.
शुभ अंक:2
शुभ रंग:नीला
मिथुन-कल धर्म कर्म में विश्वास रहने पर भी समय नहीं दे सकेंगे तंत्र मंत्र में अधिक रूचि लेंगे. आप सभी को साथ लेकर चलेंगे जिससे अधिक स्नेह एवं सम्मान मिलेगा. परंतु घर के बुजुर्ग एवं अधिकारी वर्ग से सावधान रहें मतभेद के चलते गर्मा-गर्मी हो सकती है.
शुभ अंक:3
शुभ रंग:ब्लू
कर्क- कल आलसी वृति के कारण कार्यो में विलम्ब होगा. परिवार के सदस्यों की गतिविधियों पर शक करने से अशांति फैल सकती है. मनचाही वस्तुओ पर खर्च करने के बाद भी शांति स्थापना के प्रयास विफल होंगे. मध्यान के बाद धन लाभ की संभावनाएं अंत समय में टलने से दुःख होगा.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग:सफेद
सिंह-आज के दिन आपको अधूरे कार्य पूर्ण करने की जल्दी रहेगी जल्दबाजी में कुछ कार्य बिगड़ भी सकते है इसका ध्यान रखें. कार्य क्षेत्र पर अपनी गलती का गुस्सा भी अन्य व्यक्ति के ऊपर निकालने से गर्मा गर्मी बढ़ेगी फिर भी अधिकांश कार्य समय से थोड़ा आगे पीछे पूर्ण हो ही जायेंगे.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: गुलाबी
कन्या-कल आज के दिन आपको पारिवारिक समस्याओं का स्थायी समाधान मिल सकेगा किसी वरिष्ठ व्यक्ति का इसमें महत्त्वपूर्ण सहयोग रहेगा पूजा-पाठ के आयोजन की रूप रेखा भी बनेगी. व्यावसायिक क्षेत्र पर भी अधिक ध्यान देने से कार्य समय से पूर्ण कर लेंगे.
शुभ अंक:6
शुभ रंग:नीला
तुला-कल नौकरी वाले जातक आज आलस्य के कारण कार्य अधूरे छोड़ेंगे. जमीन-जायदाद अथवा सरकारी कार्य आगे के लिए लंबित होंगे बेहतर रहेगा आज इनमे समय ख़राब ना करें. सामाजिक कार्यो में भागीदारी देने की सहमति देंगे दान-पुण्य पर खर्च करेंगे.
शुभ अंक:7
शुभ रंग: सफेद
वृश्चिक- कल के दिन आपको मिला जुला फल मिलेगा. एक पल में ख़ुशी के समाचार मिलने से आनंदित हो उठेंगे अगले ही पल किसी अन्य कारण से चिंता की स्थिति बनेगी. कार्य स्थल पर आपको प्रलोभन दिए जाएंगे इनपर आगे भविष्य की हानि-लाभ परख कर ही निर्णय लें.
शुभ अंक:4
शुभ रंग:गुलाबी
धनु-कल अपनी बातों से लोगों को आकर्षित करेंगे. प्रियजन के साथ समय का सदुपयोग होगा. वाद-विवाद और झगड़े से मानसिक कष्ट बढ़ेगा. बच्चों के व्यवहार से मन में निराशा होगी.पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा. वाणी पर संयम रखें. समाज के कामों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे. आज कहीं से रुका धन मिलने के योग है. नौकरी में पदोन्नति के चांस हैं.
शुभ अंक:1
शुभ रंग:लाल
मकर राशि- कल निजी जीवन में कठोर निर्णय लेने होंगे. आज पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा. आपकी वाणी पर संयम आवश्यक है. समाज के कामों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे. नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है. अपने करियर को लेकर चिंतित रहेंगे. नए काम में शीघ्रता नहीं करें. पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह बखूबी कर पाएंगे.
शुभ अंक:9
शुभ रंग:पीला
मकर-कल कार्यस्थल पर कर्मचारियों की निष्क्रियता के कारण मन अप्रसन्न रहेगा.अपने काम करने के तरीकों को बदलें. घर की साज-सज्जा पर भारी खर्च होने की संभावना है. आज कर्ज लेने से बचना चाहिए. व्यापार में नई योजनाओं का प्रारंभ होगा. पारिवारिक व मांगलिक कार्य की योजना बनेगी.
शुभ अंक:7
शुभ रंग:आसमानी
कुंभ-कल दूसरों की जीवनशैली देखकर अपना रहन-सहन बदलने के प्रयास करेंगे. व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी. जीवनसाथी की भावनाओं को समझें और उन्हें भी समय दें. परोपकार करके मानसिक सुख अर्जित करेंगे. व्यावसायिक नवीन गतिविधियां लाभकारी रहेंगी.
शुभ अंक:2
शुभ रंग:नीला
मीन-कल का दिन आपके लिए घर गृहस्थी की भागदौड़ में व्यस्त रहेंगे. आप अपना संपर्क बढ़ाने के प्रयास करेंगे. आज का आर्थिक निवेश लाभकारी रहेगा. धन संबंधी काम पूरे होंगे. मानसिक शांति की तलाश में अध्यात्म से जुडऩे का अवसर मिलेगा.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग:पीताम्बरी
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन