सेनापति मंगल करेंगे गोचर, जानें किन राशियों को होगा फायदा

Mangal Vakri 2025: मंगल ग्रह 21 जनवरी को मिथुन राशि में वक्री गोचर करेगा. यह गोचर बुध के स्वामित्व वाली मिथुन राशि में हो रहा है. इस गोचर के प्रभाव से इन राशियों के जातकों के जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं.

By Shaurya Punj | January 18, 2025 9:28 AM
an image

Mangal Gochar 2025: भूमि भवन के स्वामी मंगल जल्द गोचर करने जा रहे है जिसे कई राशि को लाभ होगा वही कई राशि को नुकसान होगा. मंगल के गोचर वायुमंडल को प्राभावित करेंगें .मंगल वर्तमान में कर्क राशि में वक्री अवस्था में है और वक्री अवस्था में ही मिथुन राशि में गोचर करेंगे.मंगल उर्जा के कारक ग्रह है इनके प्रभाव से व्यक्ति के बुद्धि तेज होता है व्यक्ति पुलिस तथा सेनापति बनते है.

ज्योतिषशास्त्र में मंगल मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी है मंगल मकर राशि में उच्च के माने जाते है कर्क राशि में नीच के माने जाते है.मंगल दुसरे श्रेणी का पाप ग्रह है किसी व्यक्ति को मंगल दोष से पीड़ित होने पर जीवन में कई तरह से कष्ट मिलता है.मंगल शुभ होने पर व्यक्ति को निडर, साहसी ,उत्साही तथा उर्जावान बनाता है .मंगल को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें, सुन्दरकांड का पाठ करें.

Vastu Tips: कौन सा पालतू जानवर आपके घर ला सकता है गुडलक, खुशहाली और समृद्धि

मंगल वक्री का प्रभाव

मंगल जब वक्री होते है उस स्थति में ज्यादा नकारात्मक फल देते है .बुध की राशि मिथुन में मंगल का वक्री चाल में गोचर करना अनुकूल नहीं माना जाता है किसी भी ग्रह का वक्री होना इसका मतलब यह है उल्टी दिशा में चलना ग्रह जब वक्री होते है मंगल वक्री का प्रभाव बहुत धीमी गति से मिलता है .कार्य क्षेत्र धीमी गति से चलेगा ,बिजली के क्षेत्र में परेशानी होगा ,गैस तथा पेट्रोलियम के भाव में उतार चढ़ाव होगा .

कब करेंगे मंगल गोचर

21 जनवरी 2025 सुबह 09:38 में मंगल वक्री अवस्था में मिथुन राशि में गोचर करेंगे .

मंगल के वक्री होने से इन राशि को होगा लाभ

मिथुन

मंगल को मिथुन राशि में वक्री होने से अच्छा लाभ मिलेगा. मंगल एकादश तथा छठे भाव के स्वामी है वर्तमान में पहला भाव में वक्री होंगे जिसे कार्य करने के तौर तरीका में बदलाव होगा .प्रशासनिक क्षेत्र में कार्य कर रहे है विधार्थियों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा, व्यापार में उन्नति होगा.

कर्क


मंगल को कर्क राशि में वक्री होने से अच्छा लाभ होगा कर्क राशि को मंगल पांचवा भाव तथा दशम भाव स्वामी है आपके द्वादश भाव में वक्री होंगे जिसे अच्छा लाभ होगा जो लोग विदेशी कंपनी के कार्य कर रहे है या अंतराष्ट्रीय व्यापार किए है उनको लाभ होगा .घर में इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रोनिक वस्तुएं खराब हो सकता है ,करियर में उन्नति करेंगे ,पारिवारिक खर्च बढ़ जायेगा. स्वास्थ्य के लिए उत्तम रहेगा.

सिंह

राशि वाले को मंगल के वक्री एकादश भाव में होंगे मंगल चौथे तथा नवम भाव के स्वामी है आपको मंगल का वक्री गोचर धन के लिए शुभ संकेत दे रहा है इस समय आपको अचानक धन का लाभ मिलेगा, कार्य क्षेत्र मजबूत बनेगा .अलग -अलग माध्यम से धन का लाभ होगा परिवार में मांगलिक कार्य होंगे या परिवार के साथ धार्मिक यात्रा बनेगा जिसे आपका आत्मविश्वास बढ़ जायेगा कार्य क्षेत्र अनुकूल रहेगा बेवजह के बात में नहीं पड़े.

तुला

तुला राशि वाले को मंगल का वक्री गोचर अच्छा लाभ देने वाला है मंगल आपके दूसरा और सातवा भाव के स्वामी है. आपके नवम भाव में वक्री होंगे इस समय कार्य आरंभ करने के पहले परिवार में सलाह ले .विवाद से दूर रहे .अविवाहित लोगो के लिए विवाह का योग बन रहा है .दाम्पत्य जीवन प रहेगा .कार्य क्षेत्र में मनोबल बढाकर रखे विवाद से दूर रहे .

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version