Mangal Gochar 2025: मंगल गोचर से आने वाले शनिवार 7 जून को बदलेगा इन राशियों का भाग्य

Mangal Gochar 2025: 7 जून 2025 को मंगल ग्रह कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. यह गोचर लगभग दो महीने तक, यानी 28 जुलाई 2025 तक सिंह राशि में प्रभावी रहेगा. इस दौरान सभी 12 राशियों पर मंगल का असर देखने को मिलेगा, लेकिन कुछ खास राशियों के लिए यह समय बेहद शुभ साबित हो सकता है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें इस मंगल गोचर से सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है.

By Shaurya Punj | June 5, 2025 10:13 AM
an image

Mangal Gochar 2025: जून 2025 का महीना ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. खासकर 7 जून की रात को होने वाला मंगल ग्रह का गोचर कुछ राशियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ सकता है. इस दिन रात 2:28 बजे मंगल ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. अभी तक मंगल कर्क राशि में विराजमान थे, जो उनकी नीच राशि मानी जाती है. लेकिन जैसे ही वे अग्नि तत्व की स्थिर राशि सिंह में प्रवेश करेंगे, इसका असर कुछ राशियों पर बेहद शुभ दिखाई देगा. मंगल ऊर्जा, पराक्रम, साहस और आत्मविश्वास के प्रतीक हैं, जबकि सिंह राशि भी जोश और नेतृत्व क्षमता की द्योतक है. जब ये दोनों एक साथ आते हैं, तो कुछ राशियों के लिए यह संयोजन वरदान बन सकता है.

इन 5 राशियों को मिलेगा विशेष लाभ

मेष राशि

मंगल का गोचर करियर, शिक्षा और प्रेम संबंधों में शुभ फल देने वाला रहेगा. नौकरी और प्रतियोगी परीक्षा में सफलता, प्रेम में सामंजस्य और रिश्तों में मजबूती मिलेगी.

सिंह राशि

अपनी ही राशि में मंगल के आगमन से आत्मविश्वास बढ़ेगा. लीडरशिप रोल, नया प्रोजेक्ट या बिज़नेस में उन्नति के अवसर मिल सकते हैं. शारीरिक ऊर्जा भी बनी रहेगी.

वृश्चिक राशि

करियर में तरक्की, प्रमोशन और सहकर्मियों का सहयोग मिलने की संभावना है. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और नए अवसर मिल सकते हैं.

धनु राशि

लंबे समय से रुके कार्य पूरे होंगे. धार्मिक यात्राएं संभव हैं और आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. वरिष्ठों और गुरुजनों का सहयोग मिलेगा.

कुंभ राशि

पार्टनरशिप में लाभ और वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा. समाज में मान-सम्मान और लोकप्रियता में वृद्धि होगी.

राशियों के लिए होंगे ये बदलाव

मंगल का सिंह राशि में प्रवेश इन पांच राशियों के लिए नई ऊर्जा, आत्मबल और सफलताओं का संकेत है. यह समय नए कार्यों की शुरुआत और बड़े निर्णय लेने के लिए उत्तम रहेगा. फिर भी व्यक्तिगत प्रभाव जानने के लिए अपनी जन्मकुंडली का विश्लेषण अवश्य करवाएं.

ज्योतिषीय सलाह हेतु संपर्क करें
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version