मिथुन-माह के आरंभ में आपकी प्रबल इच्छाशक्ति,अनुकूल वातावरण,धैर्य,गम्भीरता एवं सहनशीलता के कारण रोजी-रोजगार की स्थिति में सुधार होगा.नौकरी में उत्तम-पोजीशन की प्राप्ति होगी.पहले से रूके हुए कार्य बनने की संभावना.संपत्ति के क्रय-विक्रय के संबंध में अधिक सोच-समझकर निर्णय करें,पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.संतान के उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा.स्वास्थ्य पर ध्यान रखें.
उपाय-बुधवार को हरे वस्त्र धारण करें.हरे कपड़े में साबुत मूंग की दाल और मौसमी
फल रखकर सुबह के समय दान करें.भगवान विष्णु नारायण की पूजा करें.
संबंधित खबर
और खबरें