वृष मासिक राशिफल: यह माह आपके लिए सामान्य रूप से सकारात्मक रहेगा.अतिरिक्त परिश्रम करने की स्थिति में कुछ सुधार होगा.आपको अपनी कार्यशैली पर सुधार करने की आवश्यकता है.विरोधियों पर विजय मिलेगी.सन्तान सुख में वृद्धि होगी.अन्न-द्रव्य-वस्त्र का लाभ होगा.धार्मिक कार्य में रूचि,घर गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा.रोजी-रोजगार में सफलता मिलेगी.
उपाय-शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े में चावल रखकर दक्षिणा सहित दान करें.
तारीख- 7,14,21,28 शुभ है.
संबंधित खबर
और खबरें