November 2023 Kark Rashifal: जानिए कर्क राशि के जातकों के लिए कैसा होगा नवंबर का महीना, देखें मासिक राशिफल

November 2023 Kark Rashifal: नवंबर 2023 का प्रारंभ हो गया है. साल के ग्यारहवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसे जानने के लिए नवंबर 2023 का मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | November 6, 2023 7:00 AM
feature

November 2023 Kark Rashifal: आपकी राशि के अनुसार नवंबर महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके. आइए जानते हैं आपकी मेष से लेकर मीन राशि का  नवंबर  2023 का मासिक राशिफल.

कर्क मासिक राशिफल नवंबर  2023: इस महीने अचानक कोई घटना घटित हो सकती है.रिस्क लेने की स्थिति उत्पन्न होगी.आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा.घरेलू कार्यों की अधिकता रहेगी.नये अवसर प्राप्त होंगे.आपकी कोशिश घर को नये रूप देने की होगी.अच्छी प्रगति करने में सक्षम होंगे.विशेष रूप से एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वालों का उच्चाधिकारियों के साथ बहुत अच्छा संबंध रहेगा हालांकि,साझेदारी के कामकाज अब धीमी गति से आगे बढ़ेंगे और नए समझौते या बातचीत में विलंब और अनिश्चितता हो सकती है.कोई भी कदम संभल कर उठाएं.नौकरीपेशा लोग हाथ में आए कार्यों को पूरा कर प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे.माह के मध्य में रिश्तों में कोई खास परेशानी नहीं होगी,लेकिन अपने बीच ज्यादा घनिष्ठता की उम्मीद न रखें.कुल मिलाकर संबंध सामान्य रहेंगे.प्रियजनों पर वर्चस्व की भावना दूरी बढ़ा सकती है,इसलिए ऐसी भावनाओं से बचें.अंतिम दो दिनों में विपरीत लिंगीय पात्रों के प्रति आपका आकर्षण बढ़ेगा.आपका स्वास्थ्य कुल मिलाकर बेहतर रहेगा.आप बेहतरीन भोजन का आनंद ले पाएंगे लेकिन भोजन की अतिश्योक्ति से बचें क्योंकि अभी आपको चटपटे स्वाद की इच्छा होगी.जिन लोगों को मधुमेह, मोटापा, सिरदर्द, कफ और सर्दी है,उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन चिंता की बात नहीं है.शरीर को ऊर्जावान बनाए रखें.वाहन चलाते समय सावधानी रखें.अपनी वाणी और क्रोध में संतुलन रखें.रिश्तों को निभाते समय पारदर्शी रहें.अपनी मर्जी किसी पर थोपने का प्रयास ना करें।

उपाय:सिंदूर से घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं.इससे नकारात्मक शक्ति का घर में प्रवेश नहीं होता है और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है.

लकी नंबर :- 8

 लकी कलर:- भूरा

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version