November 2023 Makar Rashifal: जानिए मकर राशि के जातकों के लिए कैसा होगा नवंबर का महीना, देखें मासिक राशिफल

November 2023 Makar Rashifal: नवंबर 2023 का प्रारंभ हो गया है. साल के ग्यारहवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसे जानने के लिए नवंबर 2023 का मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | November 6, 2023 6:53 AM
feature

November 2023 MakarRashifal: आपकी राशि के अनुसार नवंबर महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके. आइए जानते हैं आपकी मेष से लेकर मीन राशि का  नवंबर  2023 का मासिक राशिफल.

मकर मासिक राशिफल – इस माह मूल्यवान वस्तुएं संभालकर रखें.मन में चिंता हावी रहेगी.व्यवसाय में सावधानी बरतें.जोखिम भरे कामों से दूर रहें.आंखें बंद कर किसी पर भरोसा न करें. अच्छे अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रयास करें.पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. जीवनसाथी से धन लाभ प्राप्त होगा.माता के स्वास्थ्य की अनदेखी न करें.मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में, आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है और शायद आपको धोखाधड़ी का भी सामना करना पड़े.हालांकि माह के मध्य के बाद बाज़ार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी जो प्रगति में लाभदायक होगी.आंख मूंदकर निवेश न करें.आप एक से ज्यादा लोगों के साथ संबंधों में आगे बढ़ेंगे.इस समय आप शाश्वत प्रेम की बजाय शारीरिक आकर्षण के लिए विपरीत लिंगीय पात्रों की ओर बढ़ेंगे.ऐसे में अगर पहले से कोई रिश्ता है तो उसमें प्रतिबद्ध रहें. हालांकि,बाद में स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और आप सच्चे प्रेम संबंधों में आगे बढ़ेंगे.आपको स्वास्थ्य पर कुछ ध्यान रखने की आवश्यकता होगी क्योंकि इन दोनों चरणों में आपमें सुस्ती और अनिद्रा रहेगी. इसके बाद कमर में दर्द हो सकता है.आकस्मिक चोट से बचें.तेज ड्राइविंग से बचने की भी सलाह है.जिन लोगों को आंखों के दर्द की परेशानी है,उन्हें भी सावधान रहने की जरूरत है.महीने के मध्य में आपमें ऊर्जा का स्तर बेहतर रहेगा.

उपाय: इस माह देवी मंदिर में लाल रंग की ध्वजा(पताका, परचम, झंडा) किसी भी दिन जाकर चढ़ाएं.

लकी नम्बर :-9

लकी कलर:-श्वेत

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version