October 2023 Meen Rashifal: जानिए मीन राशि के जातकों के लिए कैसा होगा अक्टूबर का महीना, देखें मासिक राशिफल

October 2023 Meen Rashifal: अक्टूबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के दसवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. देखें अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | October 1, 2023 8:14 AM
an image

October 2023 Meen Rashifal: अक्टूबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के दसवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल

पारिवारिक जीवन

यह माह आपके पारिवारिक जीवन मध्य का रहेगा .परिवार में कुछ कलेश बना रहेगा .आप[के कुछ खास लोगो से कलेश बना रहेगा आप अपने आपको संभलकर रहे साथ ही अपने वाणी पर नियंत्रण करे .बड़ो का बात को ध्यान से सुने.कोई नया काम करे तो परिवार में सलाह जरुर ले .अपनी समस्या का समाधान परिवार के उन लोगो को शेयर करे जो समाधान कर पाए .परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बात करे राहत मिलेगी .खर्च बढ़ जायेगा जिसे आगे धन का अभाव बन सकता है .खर्च पर नियंत्रण करे .

व्यापार तथा नौकरी

यह माह व्योपारी के लिए मध्य रहेगा दुकान में खर्च बढ़ जायेगे.नये निवेश करने से बचे व्यापार में शत्रुता बढ़ जाएगी .जिसे आपकी छवि को नुकसान हो सकता है .जैसे चल रहा उसी को चलाते रहे.ग्राहकों के साथ तकरार नहीं करे .सयम से काम करे माह के अंत तक ठीक होगा .नौकरी कर रहे लोगो को यह माह कई तरह से सफलतादायक रहेगा .आपके कार्य स्थल पर आपकी कार्य को सराहा जायेगा .साथ ही आपका भाग्य साथ देगा जो लोग राजनीतिक में है उनको आपके लिए अनुकूल समय नहीं है लड़ाई झगडा से दुरी बनाये .

शिक्षा तथा करियर

छात्रों के लिए यह माह मध्य का रहेगा .पढाई में मन नहीं लगेगा .कई तरह की बाधा आएगी .पढ़ते समय अपना ध्यान पढाई में रखे मन में गलत विचार को दुर रखे .सहपाठियों का पूरा सहयोग मिलेगा .आपके प्रोजेक्ट किसी कारण बस अधुरा रह जायेगा .उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे छात्रो के लिए उतम समय रहेगा .साथ ही सफलता भी मिलेगी .जो लोग नौकरी कर रहे है उनको सफलता मिलेगा .कई तरह के नये अवसर मिलेगा .करियर का पूरा साथ मिलेगा इस समय का उपयोग करे .

प्रेम जीवन

प्रेमी जीवन मध्य का रहेगा .आप दोनों के बीच कई तरह का वात -विवाद बनेगा .एक दुसरे में आपसी गलतफहमी बनेगी जो आगे चलकर परेशानी बन जाएगी .अपनी अहंकार पर नियंत्रण करे .एक दुसरे बैठ कर बात करे .आपकी शंका दुर होगी तथा रिश्ता मजबूत होगा .दाम्पत्य जीवन में थोड़ी परेशानी होगी माह के मध्य में सब ठीक होगा आप दोनों के स्वभाव में परिवर्तन होगा .आप कही दोनों घुमने जा सकते है

स्वास्थ्य : यह माह स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है.पूरानी बिमारी आपके पास से दुर होगी .कुछ छोटी -मोटी बिमारी बनेगी पर दवा खाने के बाद ठीक होगा .मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहेगे .नींद कम होगी जिसके कारण थोड़ी परेशानी होगी .संगीत सुने समय पर खाना खाए

शुभ रंग : केशरी

शुभ अंक : 7

.

उपाय : प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करे तथा सिद्धिकुंजिका का पाठ करे तथा ही घी का दीपक जलाये

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version