November 2023 Mesh Rashifal: जानिए मेष राशि के जातकों के लिए कैसा होगा नवंबर का महीना, देखें मासिक राशिफल

November 2023 Mesh Rashifal: नवंबर 2023 का प्रारंभ होने वाला है. साल के ग्यारहवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसे जानने के लिए नवंबर 2023 का मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | November 6, 2023 7:04 AM
feature

November 2023 Mesh Rashifal:  नवंबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के ग्यारहवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए नवंबर 2023  का मासिक राशिफल

मेष मासिक राशिफल -इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहने के योग है.आय के अन्य स्रोत प्राप्त हो सकते हैं.मानसिक तनाव कम लें.स्वास्थ्य का ध्यान रखें.घरेलू खर्च मनमुताबिक रहेगा.बजट के अंदर खरीदारी करने से प्रसन्नता आयेगी. खर्च को लेकर सावधानी बरतें. मित्र से उपहार प्राप्त हो सकता है.भाग्य का साथ मिलने को लेकर अनिश्चितता रहेगी,लेकिन कार्य के प्रति समर्पण से आप स्थिति को अपने पक्ष में लाने में सफल रहेंगे.धैर्य न खोऐं. आपको शेयर बाज़ार,व्यापार आदि में लाभ मिल सकता है लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेने से बचें.कमीशन और ब्याज आदि के कार्यों में बढ़ोतरी होगी.उधार की रकम के लेन-देन में अनुकूलता रहेगी.आपके प्रेम संबंधों में नया बसंत खिलेगा,लेकिन आपको स्वभाव में सौम्य रहने की भी आवश्यकता है और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके अहं के कारण सामने वाले व्यक्ति की भावनाओं न आहत हों.प्रिय पात्र के साथ मुलाकातें बढ़ेंगी.चरणों में नए रिश्ते की भी शुरूआत कर सकते हैं.आपको संबंधों में दूरियों का एहसास होगा.आप चुस्ती-फुर्ती का एहसास कर सकेंगे.आपका मन प्रसन्न रहेगा लेकिन कुछ मौसमी समस्याएं भी आपको घेरने की कोशिश करेंगी.ऐसी स्थिति में व्यायाम,ध्यान, डाइटिंग आदि पर अधिक ध्यान रखें.सर्दी, कफ,खांसी या भोजन में अनियमितता आपको थोड़ा परेशान करेगी.आखिरी दिन मन में थोड़ी बेचैनी नींद की कमी रहने की संभावना है.अनुभवी लोगों की सलाह को पूरी तरह खारिज ना करें लेकिन आपको यह तय करना है कि क्या मानना है और क्या नहीं.

उपाय:इस महीने नवरात्रि में हत्थाजोड़ी पर सिंदूर चढ़ाकर देवी की पूजा करने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है.

लकी नंबर:- 4

 लकी कलर :- आसमानी

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version