October 2023 Mesh Rashifal: अक्टूबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के दसवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल
मेष राशि एक उग्र और प्रकृति से पुरुष राशि है और इस राशि का स्वामी मंगल है.मंगल सिद्धांतों का पालन करने व स्वभाव से गतिशील ग्रह भी है.मेष राशि के जातक बहुत खुले दिल वाले और जोशीले होते हैं और बेहद भावनात्मक होते हैं.ये जातक भीतर से कोमल हृदय के होते हैं, दूसरे के दुख को सहन नहीं कर पाते हैं और हर किसी की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं.
पारिवारिक जीवन : पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा परिवार में आपसी भाईचारा बना रहेगा. पूराना विवाद दुर होगा तथा घर में खुशी का मौहौल बनेगा. भाई -बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा.बाहरी लोगो. का लेनदेन थोड़ी परेशानी बना कर रखेगा. शनि का प्रभाव ज्यादा रहेगा जिसे बीच -बीच में मानसिक परेशानी बनेगी .साहस के साथ काम करे.बड़ो के साथ विचार विमर्श कर ले महीने के अंत तक परिवार में धार्मिक कार्य होंगे.
व्यापार तथा नौकरी : व्यापार के लिए यह मास शुभ रहेगा.भरपूर मेहनत करना पड़ेगा जिसे कार्य क्षेत्र में मनचाहा लाभ मिलेगा नये व्यापार खुल सकते है. शत्रु नुकशान पंहुचा सकते है.जो लोग नौकरी की तलाश में है उनको खुशी मिलेगी .मनचाहा नौकरी मिलेगे तथा अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा.जो लोग निजी क्षेत्र में काम कर रहे है अपने कार्य को इमानदारी के साथ करेगे जिसमे सबका सहयोग रहेगा. बिगड़े हुए कार्य पूरा होंगे.विदेशी व्यापार में लाभ होगा.
शिक्षा तथा करियर : स्कूल में पढने वाले विधार्थी सरारती रहेगे .अपने दोस्तों के साथ के साथ लड़ाई -झगडा करते रहेगे. पढाई पर भी ध्यान बना रहेगा. करियर ठीक रहेगा.अपने काम को पूरा मेहनत करके खत्म करेगे .अपने खास विषय पर पूरा ध्यान केन्द्रित करेगे. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगी तथा लाभदायक रहेगा .जो लोग नये नौकरी की तलाश में है उनको अपनी मेहनत का पूरा परिणाम मिलेगा .महीने के अंतिम सप्ताह में थोड़ी तनाव बनेगी .
प्रेम जीवन : दाम्पत्य जीवन खुसमय रहेगा .कही यात्रा पर जा सकते है .प्रेम में भरपुर वृद्धि होगी. विश्वास ज्यादा बढेगा.ससुराल से कोई उपहार मिलेगा या कोई खुसखबरी मिल सकती है .प्रेम जीवन ठीक रहेगा. जो लोग लिविग रिलेसन में रह रहे है उनका रिश्ता मजबूत होगा प्यार में विश्वास बढेगा .अविवाहितों लोग नये दोस्त मिलेगे सोसल मिडिया में ज्यादा समय निकलेगा अपनी अहंकार को नहीं बढ़ाये .
स्वास्थ: स्वास्थ इस माह मिला जुला रहेगा .माह के शुरुआत में स्वास्थ ठीक रहेगा माह के मध्य में गुप्त रोग की समस्या बनेगी .भाग -दौड़ के कारण थकान महसूस करेगे .समय निकल कर आराम करे .ठंडी चीजो का सेवन नहीं करे .बारिश में नहीं भीगे .स्वास्थ में थोडा समस्या आये तो तुरंत डॉक्टर से दिखा ले.
शुभ अंक : 7
शुभ रंग : केशरी
उपाय: प्रतेक शनिवार को शनि महराज को सरसों का तेल या तील का तेल चढ़ाये तथा मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करे .लाभ होगा .
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन