September 2023 Mesh Rashifal: जानिए मेष राशि के जातकों के लिए कैसा होगा सितंबर का महीना, देखें मासिक राशिफल

September 2023 Mesh Rashifal: सितंबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के नौवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. यहां देखें सितंबर 2023 का मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | September 1, 2023 5:03 PM
an image

September 2023 Mesh Rashifal:  सितंबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के नौवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए सितंबर 2023  का मासिक राशिफल

मेष राशि एक उग्र और प्रकृति से पुरुष राशि है और इस राशि का स्वामी मंगल है. मंगल सिद्धांतों का पालन करने व स्वभाव से गतिशील ग्रह भी है. मेष राशि के जातक बहुत खुले दिल वाले और जोशीले होते हैं और बेहद भावनात्मक होते हैं. ये जातक भीतर से कोमल हृदय के होते हैं, दूसरे के दुख को सहन नहीं कर पाते हैं और हर किसी की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं.

सितंबर मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, करियर के क्षेत्र में यह महीना आपको औसत परिणाम मिलने की संभावना है, क्योंकि करियर का कारक ग्रह शनि स्वराशि में वक्री अवस्था में बैठे हैं, जिसके परिणामस्वरूप तेजी से विकास और सफलता हासिल कर पाना मुश्किल हो सकता है.

आर्थिक

आर्थिक जीवन की दृष्टिकोण से इस माह आपको मिले जुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. संभावना है कि आप बहुत अधिक पैसा न कमा पाएं, क्योंकि शुक्र दूसरे भाव के स्वामी के रूप में चंद्रमा द्वारा शासित शत्रु राशि में बैठे हैं.

स्वास्थ्य

सितंबर मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, इस माह आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि राहु बृहस्पति के साथ पहले भाव में और केतु सातवें भाव में मौजूद हैं. हालांकि चन्द्र राशि से पांचवें भाव पर बृहस्पति की दृष्टि बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने में मददगार साबित होगी, लेकिन वहीं पहले भाव में राहु और सातवें भाव में केतु की मौजूदगी के कारण घबराहट और तनाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा छठे भाव का स्वामी बुध पांचवें भाव में बैठे हैं जिसके कारण जातक को बेचैनी और त्वचा संबंधी समस्याएं भी परेशान कर सकती है.

प्रेम व वैवाहिक

जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह माह आशाजनक प्रतीत नहीं हो रहा है. इस माह प्यार को बरकरार रखने की कोशिश नाकाम हो सकती है. कई बार अपने साथी के साथ मतभेद भी हो सकते हैं. ऐसे में सामंजस्यपूर्ण परिस्थिति के साथ खुशियों का माहौल बनाए रखें. रिश्ते में प्रेम भाव बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर से खुलकर अपने दिल की बात कहें.

पारिवारिक

आपका पारिवारिक जीवन इस माह मुश्किलों से भरा हो सकता है, क्योंकि राहु पहले व केतु सातवें भाव में मौजूद है. ग्रहों की इस स्थिति के कारण पारिवारिक जीवन में तमाम संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है. संपत्ति संबंधी विवादों के चलते परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

उपाय

  • राहु और केतु ग्रहों के लिए मंगलवार के दिन हवन-यज्ञ करें.

  • शनि ग्रह के लिए शनिवार को हवन-यज्ञ करें.

  • शनिवार के दिन “ॐ मांड्या नमः” मंत्र का 17 बार जाप करें.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version