Masik Singh Rashifal May 2024: जानें कैसा बीतेगा यह माह, शुभ रंग, तारीख

एक्सपर्ट से जानें कैसा बीतेगा सिंह राशि वालों का मई का महीना, क्या होगा उनके लिए लकी नंबर और रंग.

By Pushpanjali | May 3, 2024 9:03 AM
an image

Masik Singh Rashifal May 2024: सिंह राशि वालों के लिए ये माह (मासिक राशिफल मई 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से सिंह राशि का मासिक राशिफल.

सिंह राशि: सभी लोग जानना चाहते है कि मई महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा.मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जानें ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

सिंह राशि वाले को मई का महिना पारिवारिक जीवन में कलेश बना रहेगा आपके चौथे भाव के स्वामी आठवें भाव में राहु के साथ बैठे है आपके आठवें भाव में अंग्कारक योग बना हुआ है जिसे परिवार में छोटी -छोटी बात पर कलह बनेगा.इतना ही नहीं आपके दुसरे भाव में केतु बैठे है जिसके कारण कुटुंब के साथ बात -विवाद बनेगा.मंगल के कारण माता -पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा पड़ोसी के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा.समाज में मान सम्मान मिलेगा. वृहस्पति दशम भाव में है इनका दृष्टी चौथे भाव में है आप अपना वाणी पर नियंत्रण रखे परिवार में एकता बना रहेगा.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए यह माह अनुकूल रहेगा आपके शिक्षा के स्वामी वृहस्पति दशम भाव में बैठे है प्राइमरी शिक्षा की पढाई करने वाले छात्र का ध्यान पढाई में लगेगा नए -नए विषय पर सिखने का प्रयास करेगे.जो लोग उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है आप शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करेगे.आपको अपने भविष्य पर ध्यान देने की जरुरत है मेहनत करे लाभ मिलेगा.करियर में आप सफल रहेंगे शुक्र, वृहस्पति ,सूर्य आपके करियर में निखार लायेगे आपका कार्य बहुत ही उत्तम रहेगा.आपके कार्य को आधिकारी प्रशंसा करेगे जो लोग नए नौकरी की तलाश में है उनको सफलता मिलेगा.

प्रेम जीवन

प्रेम सम्बन्ध बहुत ही मजबूत नहीं होगा प्रेम सम्बन्ध के स्वामी दशम भाव में बैठे है उनका दृष्टि चौथे भाव पड़ रहा है जिसे प्रेम सम्बन्ध में तनाव बनेगा साथ ही आप दोनों के रिश्ते के बारे में परिवार में मंजूर नहीं करेगे.जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है उनको सचेत रहने की जरुरत है आपके प्रेमी का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा. जो लोग विवाहित है आपके सप्तम भाव के स्वामी स्वगृही होकर बैठे है जिसे पत्नी के साथ अनबन बनेगा लेकिन आठवें भाव में राहु मंगल बुध बैठे है जिसे पत्नी के साथ विवाद बनेगा.

लकी नंबर- 7
लकी कलर- लाल

उपाय

रविवार को सूर्य के मन्त्र ॐ सूर्याय नमः एक माला का जाप करे.

रविवार के दिन भगवान सूर्य को तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर उसमे लाल चंदन ,लाल फुल डालकर उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दे लाभ मिलेगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Also Read: Masik Kanya Rashifal May 2024: जानें कैसा बीतेगा यह माह, शुभ रंग, तारीख

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version