तुला- इस माह आपके धैर्य,गम्भीरता एवं सहनशीलता की परीक्षा कदम-कदम पर होगी.नौकरी-व्यापार के क्षेत्र में कठिनाइयों की वृद्धि संभव है,फिर भी उससे कोई हानि नहीं होगी.जोखिम का काम न करें.दौड़धूप की अधिकता कुछ क,टप्रद होगी.आमदनी होने पर भी बचत की कमी दिखाई देगी.यात्रा एवं परदेश गमन में परेशानी होगी.ग्रह के अशुभ प्रभाव के कारण मिथ्थावाद,स्वजनों से कष्ट,पारिवारिक समस्य़ाएं होने की संभावना.
संबंधित खबर
और खबरें

