Pisces Yearly Love Horoscope 2023: मीन राशि के जातकों का कैसा रहेगा लव लाइफ, नये साल का भाग्य जानें
Pisces Yearly Love Horoscope 2023: मीन राशिवालों के लिए साल 2023 का लव लाइफ वैसे तो औसत रहेगा. लेकिन पूरे साल को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार वार्षिक लव राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप साल 2023 की प्लानिंग कर सकें.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2022 12:20 PM
Pisces Yearly Love Horoscope 2023: यह वर्ष आपके प्रेम जीवन के लिए काफी अनुकूल रहेगा. अपने साथी के साथ आपका भावनात्मक लगाव बनता रहेगा. लेकिन आपके साथी आपके प्यार पर भरोसा नहीं करेंगे इसलिए थोड़ा तकरार बढ़ेगा. यदि आप किसी को पसंद करते हैं किसी से प्रेम करते हैं या उनसे विवाह करना चाहते हैं तो यह अवधि आपके लिए अनुकूल रहेगी. आप उनके समक्ष विवाह का प्रस्ताव रख सकते हैं और आपका प्रेम विवाह भी हो सकता है. हालांकि इसके बाद परिस्थितियों में कुछ बदलाव आएगा जो आपके रिश्ते को भी तनावपूर्ण स्थितियों में ले जा सकता है. जो लोग लिविंग रिलेशन में हैं उनका प्यार में विश्वास बढ़ते रहेगा. दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा.
Pisces Yearly Love Horoscope 2023: उपाय
शुभ रत्न- पुखराज धारण करें
उपाय- बृहस्पति देव के बीज मंत्र का जाप करें. बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ में पानी में गुड़ मुन्नाका चना दाल डालकर जल डालें. तथा उनका पूजन करें. बृहस्पतिवार के दिन श्री राम जी की स्तुति करना विशेष लाभदायक रहेगा.