Monthly mesh Rashifal March 2024: मार्च माह का मेष राशिफल, जानें कैसा बीतेगा ये महीना

Monthly mesh Rashifal March 2024: सभी लोग जानना चाहते है़ कि मार्च महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

By Shaurya Punj | February 29, 2024 5:50 PM
an image

पारिवारिक जीवन :
परिवारिक जीवन मिलाजुला रहने वाला है शुक्र आपके दशम भाव में बैठे थे अब यह 7 मार्च को एकादश भाव में गोचर करेगे जिसे आपका आय में बढ़ोतरी होगा, परिवार के सभी सदस्य आप से प्रसन्न रहेगें एक दुसरे के प्रति प्रेम बना रहेगा. मंगल 15 मार्च को एकादश भाव में आयेगे इस समय भूमि भवन का खरीदारी हो सकती है.माता -पिता के साथ सम्बन्ध ठीक रहेगा .परिवार में धार्मिक अनुष्ठान होगा 15 मार्च के बाद आपके परिवार में आपसी सम्बन्ध में अनबन बनेगा.माह के अंतिम सप्ताह में भाई बहन के साथ मनमुटाव बनेगा, इस समय शत्रु परेशान करेगे.

व्यापार तथा नौकरी
व्यापार के लिए यह माह बहुत ही उत्तम रहेगा शुक्र 7 मार्च तक दशम भाव रहेंगे उसके बाद एकादश भाव में गोचर करेगे जिसके कारण व्यापार में जितना मेहनत करेंगे उतना लाभ होगा.माह के शुरुआत जो लोग साझे में कार्य कर रहे है पार्टनर के साथ विवाद बन सकता है उनके साथ बात -चित करते समय सावधानी रखे. जो लोग ट्रेडिंग कर रहे है उनके लिऐ बहुत ही लाभकारी रहेगा.व्यापार में धन का लाभ उत्तम रहेगा। साथ ही पुराने बने हुए कर्ज की समाप्ति होगी.नौकरी करने वाले को नौकरी में उत्तम लाभ होगा नौकरी में प्रमोशन का योग बन रहा है .मंगल तथा शुक्र के शुभ स्थान में रहने के कारण महिला सहकर्मी के साथ प्रेम सम्बन्ध बन सकता है ,15 मार्च के बाद शत्रु को पराजित हो जायेगे.

शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों को माह के मध्य तक कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है उनके लिए उत्तम रहने वाला है. 13 मार्च के बाद जो लोग मिडिया फैशन तथा संगीत की पढाई कर रहे है उनको सफलता मिलेगी .डॉक्टर तथा इंजीनियरिग की पढाई करने वाले को किसी का मार्गदर्शन आपको मिलेगा जिसके कारण आपका प्रदर्शन शिक्षा में ठीक रहेगा.जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको और मेहनत करने की जरुरत है करियर में आप उन्नति करेगे मंगल आपको करियर में उत्तम सफलता दिलाएगा आप अपना मेहनत जारी रखे.नए नौकरी की तलाश में है उनको सफलता मिलेगी.

प्रेम जीवन
इस माह आपके प्रेम सम्बन्ध ठीक नहीं रहेगा मंगल ,सूर्य, बुध, शुक्र के कारण आपके प्रेम सम्बन्ध में कमजोर बनेगी आपके प्रेमी के साथ बेवजह के अनबन बनेगा इस समय बात करते समय सावधानी रखे.बृहस्पति के सप्तम दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ रहा है जिसके कारण वैवाहिक जीवन बहुत ही खुशमय रहेगा.आप दोनो का विचार खूब मिलेगा आप दोनों मिलकर कुछ नया निर्णय लेंगे 14 मार्च के बाद आपके दाम्पत्य जीवन में तनाव बनेगा यह तनाव 26 मार्च तक रहेगा उसके बाद आपका वैवाहिक तनाव में कमी बनेगी आप दोनों फिर से बहुत ही खुशमय रहेंगे.

स्वास्थ्य
इस माह आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा राहु द्वादश भाव में तथा केतु छठे भाव में बैठे है पेट सम्बंधित समस्या बनेगा सूर्य,शनि बुध का दृष्टि पंचम भाव में है जिसके कारण तनाव बनेगा.अनिंद्रा की समस्या बढ़ जाएगी.आंख तथा पैर में दर्द की समस्या बढ़ सकती है .

लकी नंबर 7
लकी कलर मैरून

उपाय
प्रत्येक दिन सुबह में भगवन सूर्य को जल में लाल फुल या लाल चन्दन डालकर अर्ध्य दे लाभ होगा .
हनुमान चालीसा का पाठ करे तथा शनि का पूजन करे लाभ मिलेगा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version