करियर राशिफल: इस माह आपको मिले जुले परिणाम प्राप्त होंगे. शनि आपके दूसरे भाव में और केतु नौवें भाव में विराजमान रहेंगे. शनि की दूसरे भाव में स्थिति साढ़ेसाती के अंतिम ढाई वर्षों को दर्शाती है. तीसरे भाव के ग्रह के रूप में बृहस्पति की चौथे भाव में मौजूदगी के परिणामस्वरूप करियर के संबंध में विदेश में नए अवसर मिलने की संभावना है. वहीं राहु आपके तीसरे और केतु नौवें भाव में रहेंगे, जिसके कारण करियर में बेहतर परिणाम मिलेंगे. महीने के अंत में विदेश यात्रा के बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं, जो लोग खुद का व्यवसाय चला रहे हैं उन्हें नई योजनाएं और नई तकनीकों के साथ व्यवसाय को आगे बढ़ाने की जरूरत है.
लव लाइफ: प्रेम और वैवाहिक जीवन की दृष्टिकोण से देखा जाए तो इस महीने पार्टनर के साथ विवाद होने की संभावना है. ऐसे में एक-दूसरे से अलग होने की भी स्थिति बन सकती है, इसके अलावा आपसी समझ और तालमेल में कमी के कारण अन्य लोगों के साथ भी वाद-विवाद या बहस हो सकती है, इस माह मंगल की प्रतिकूल स्थिति है, जो प्रेम और वैवाहिक जीवन समस्याएं पैदा कर सकती है, इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि पार्टनर के साथ अधिक समय व्यतीत करें और आपसी तालमेल बढ़ाने का प्रयास करें.
शुभ अंक: 10, 14, 20
शुभ रंग: गोल्डन
सलाह: प्रतिदिन 108 बार “ओम मांड्या नमः” का जाप करें. प्रतिदिन 21 बार “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें.
Also Read: Astrology: कुंडली में ये ग्रह व्यक्ति को बना देता हैं कंगाल, धन वृद्धि और सुख समृद्धि के लिए करें ये उपाय
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.