Monthly Rashifal: तुला राशि वालों के लिए दिसंबर रहेगा तनाव भरा, पढ़ें करियर और लव लाइफ का मासिक राशिफल

Monthly Rashifal December 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिसंबर महीने में तुला राशियों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि इस महीने शुक्र, बुध, गुरु सहित कई ग्रहों की स्थिति में बदलाव हो रहा है. आइए जानते है कि आपके लिए यह महीना कैसा रहने वाला है.

By Radheshyam Kushwaha | December 1, 2023 2:30 PM
an image

तुला राशि वाले जातक को दिसंबर में उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए इन जातक को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा, अन्यथा इन्हें पाचन और त्वचा से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है, इस महीने छाया ग्रह के रूप में राहु-केतु क्रमशः छठे और बारहवें भाव में मौजूद रहेंगे, जो इनके जीवन से नकारात्मकता को कम करते हुए बेहतर स्वास्थ्य प्रदान कर सकते हैं, इस महीने के अंत में राशि स्वामी के रूप में शुक्र अनुकूल स्थिति में होंगे, जिसके परिणामस्वरूप जातकों को अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलेगा और ये लोग आराम करते हुए नज़र आ सकते हैं. आपके सातवें भाव में बृहस्पति का गोचर इस महीने के दौरान जातकों को अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद करेगा.

करियर: तुला राशि के जातक को करियर के क्षेत्र में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी. गुरु ग्रह के शुभ प्रभावों के चलते ये जातक नौकरी में बेहतरीन परिणाम हासिल करने में सक्षम होंगे. आपके राशि के स्वामी के रूप में शुक्र की स्थिति अनुकूल होगी, जिसके परिणामस्वरूप इन्हें करियर में प्रमोशन और वेतन में बढ़ोतरी जैसे लाभ मिलने की संभावना है, इस महीने के दौरान जो जातक व्यापार करते हैं उनके लिए बिज़नेस में उठाया गया. इस महीने बृहस्पति अनुकूल स्थिति में रहेंगे, जिसके कारण अच्छा मुनाफा होने के आसार है. जातकों को व्यापार करने के नए अवसर मिल सकते हैं, जो इनके लिए लाभदायक साबित होंगे. इन लोगों को किसी नए क्षेत्र में व्यापार करने से बचने की सलाह दी जाती है.

लव लाइफ: तुला राशि के लोगों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी. क्योंकि लाभकारी ग्रह बृहस्पति का शुभ प्रभाव चंद्र राशि पर होगा. प्रेम का ग्रह शुक्र शुभ स्थिति में विराजमान रहेंगे, जिसके चलते रिश्ते में खुशियां ही खुशियां नज़र आएगी. जिन जातकों का विवाह हो चुका है उनका जीवन खुशहाल रहेगा. दूसरे और सातवें भाव के स्वामी के रूप में मंगल अशुभ स्थिति में होंगे, जिसके चलते इन जातकों को आपसी तालमेल की कमी के कारण रिश्ते में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यह महीना आपको प्रेम संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए थोड़ा मुश्किल लग सकता है और ये समय विवाह बंधन में बंधने के लिए भी उपयुक्त नहीं होगा. जो जातक पहले से शादीशुदा हैं उन्हें इस महीने आपसी समझ और तालमेल की कमी की वजह से रिश्ते में प्रेम की कमी महसूस होगी. इस महीने के अंत में प्रेम और वैवाहिक जीवन में खुशियां देखने को मिल सकती है.

शुभ अंक: 18

शुभ रंग: बैंगनी

सलाह: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. मंगलवार के दिन राहु-केतु के लिए यज्ञ-हवन करें.

Also Read: Astrology: कुंडली में ये ग्रह व्यक्ति को बना देता हैं कंगाल, धन वृद्धि और सुख समृद्धि के लिए करें ये उपाय
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version