हथेली के ये शुभ संकेत बताते हैं किस्मत है आपके साथ

Palmistry, Lucky Palm Marks:हाथ की हथेली पर उभरने वाली कुछ रेखाएं अत्यंत भाग्यशाली मानी जाती हैं. ये रेखाएं मिलकर किसी विशेष चिन्ह या आकृति का निर्माण करती हैं. रेखाओं से बने निशान या चिन्ह शुभ या अशुभ परिणाम दे सकते हैं. इन निशानों का फल उनकी स्थिति पर निर्भर करता है. हथेली पर उभरने वाले कुछ विशेष निशान जातक के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं और भाग्य का सहयोग प्राप्त होता है. इन निशानों के बारे में जानें-

By Shaurya Punj | May 21, 2025 2:55 PM
an image

Palmistry, Lucky Palm Marks: हस्तरेखा शास्त्र, जिसे पामिस्ट्री भी कहा जाता है, के अनुसार, किसी व्यक्ति की हथेली पर मौजूद रेखाएं और निशान उसके स्वभाव, भविष्य, भाग्य और सफलता का संकेत देते हैं. यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर कुछ विशेष निशान होते हैं, तो उसे अत्यंत भाग्यशाली माना जाता है. ये निशान उसके जीवन में सफलता, धन, सम्मान और सुख-सुविधाओं की ओर संकेत करते हैं. आइए, हम ऐसे कुछ विशेष निशानों के बारे में जानते हैं:

शंख का निशान

यदि आपकी हथेली में शंख के समान आकृति है, तो इसे एक बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है. ऐसे व्यक्तियों को जीवन में धन, सम्मान और आध्यात्मिक विकास प्राप्त होता है. यह संकेत लक्ष्मी की कृपा और धार्मिकता की ओर झुकाव को दर्शाता है.

हथेली में है गोल निशान, तो जानें मिलेगा शुभ या अशुभ फल

स्वस्तिक का निशान

हाथ की हथेली पर स्वस्तिक का चिह्न होना राजयोग का संकेत माना जाता है. ऐसे व्यक्तियों में नेतृत्व की अद्भुत क्षमता होती है और वे जीवन में उच्चतम पदों तक पहुंचते हैं. इन्हें समाज में स्वाभाविक रूप से सम्मान और सफलता प्राप्त होती है.

त्रिशूल का निशान

हथेली में त्रिशूल का चिह्न देवी-शक्ति का प्रतीक है. ऐसे व्यक्ति जीवन में किसी भी कठिनाई का सामना आसानी से कर लेते हैं और अद्वितीय साहस से भरे होते हैं. यह चिह्न मानसिक और आत्मिक शक्ति का संकेत करता है.

चक्र का निशान

यदि हथेली पर चक्र का चिन्ह हो, तो व्यक्ति का भाग्य सदैव उसका साथ देता है. ऐसे व्यक्ति शासन, प्रशासन या बड़े संगठनों में कार्यरत होते हैं और अपने जीवन में स्थिरता और समृद्धि हासिल करते हैं.

कमल का निशान

कमल का प्रतीक सुंदरता, कला और आध्यात्मिक जागरूकता का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे व्यक्ति को सभी क्षेत्रों में लोगों का प्रेम और आदर प्राप्त होता है.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version