राहु-केतु का गोचर ला सकता है उलझनें, इन राशियों को रहना होगा संभलकर

Rahu Ketu Gochar 2025: ज्योतिष में राहु और केतु को छाया ग्रह के रूप में देखा जाता है, और इनके नकारात्मक प्रभाव से जातक को मानसिक तनाव और वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस प्रकार, यह गोचर कुछ जातकों के लिए कठिनाइयों को बढ़ा सकता है. आइए, इनके नामों पर एक नजर डालते हैं.

By Shaurya Punj | May 3, 2025 11:10 AM
an image

Rahu Ketu Rashi Parivartan 2025: राहु और केतु शीघ्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं. केतु सूर्य की राशि सिंह में गोचर करेगा, जबकि राहु एक छाया ग्रह है जो एक राशि में डेढ़ साल तक रहता है। इन दोनों के गोचर से कई राशियों के जीवन में परिवर्तन आएगा. राहु और केतु की अपनी कोई राशि नहीं होती, बल्कि जिस राशि में ये गोचर करते हैं. उसी के अनुसार इनका प्रभाव बनता है. राहु और केतु उलटी गति से चलते हैं, इसलिए ये अपनी आगे की राशि में नहीं जाकर, पिछली राशि में गोचर करते हैं.

राहु कब करेंगे गोचर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु ग्रह 18 मई 2025 को देव गुरु वृहस्पति की राशि मीन से निकलकर शनि की राशि कुम्भ में गोचर करेगा, जबकि केतु बुध की राशि कन्या से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेगा। इन दोनों ग्रहों के गोचर से कई राशियों के लिए अनुकूल स्थिति नहीं रहेगी, लेकिन कुछ राशियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

राहु इन राशि के जीवन में देंगे परेशानी

राहू कुम्भ राशि में गोचर करेगा. इस राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है. राहु के गोचर के बाद इन जातकों के जीवन में कई प्रकार के नुकसान हो सकते हैं. विवाहित जीवन में तनाव उत्पन्न होगा, विशेषकर उन लोगों के लिए जो पहले से ही वैवाहिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं. करियर में चुनौतियाँ बढ़ेंगी, आर्थिक स्थिति अनुकूल नहीं रहेगी और परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद उत्पन्न होंगे. मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहेगी और परिवार का सहयोग कम होगा.

केतु गोचर से इन राशि वाले को सावधान रहना होगा

केतु ग्रह राहु के समान एक छाया ग्रह है. केतु अपनी विपरीत चाल से सिंह राशि में गोचर करेगा, जो कि सिंह राशि के चंद्र कुंडली के पहले भाव में होगा. इस समय सिंह राशि में शनि की धैया का प्रभाव है, जिससे सिंह राशि के जातकों के जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं. स्वास्थ्य की स्थिति भी ठीक नहीं रहेगी, विशेषकर उन लोगों के लिए जिनका स्वास्थ्य पहले से ही खराब है. कोर्ट और कचहरी के मामलों में भी परेशानी बनी रहेगी. कार्यस्थल पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक होगा, और पड़ोसी के साथ विवाद बढ़ सकता है. मानसिक स्थिति भी संतोषजनक नहीं रहेगी। नौकरी करने वालों को अपने कार्य पर ध्यान देना होगा, जबकि व्यापारियों को सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि व्यापार में नुकसान की संभावना है.

राहु केतु के कुदृष्टि से बचने का उपाय

  • राहु केतु का सबसे नकारत्मक प्रभाव सिंह राशि एवं कुम्भ राशि वाले के लिए लिए है. इन राशि वाले को विशेष उपाय करने की जरुरत है.
  • संध्या काल में राहु के मंत्र का जाप करें “ॐ रां राहवे नमः”
  • बहते पानी में नारियल को प्रवाहित करें.
  • भगवान शंकर का पूजन तथा अभिषेक करें.
  • भगवान गणेश का पूजन करें.
  • कम्बल का दान करें.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version