Rashifal, 15 August : शनिवार को इन राशि वालों को रहना होगा सतर्क, जानें क्या कहते हैं मेष से मीन तक के सितारे

Rashifal, Horoscope Today, Aaj ka Rashifal, Aries to Pices Rashi, 15 august 2020, Shani Grah : आज शनिवार 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन कुछ राशिफल वालों को सतर्क रहने की जरूरत है. आइये जानते हैं क्या कहते हैं मेष से मीन तक के सितारे. किनके भाग्य में होगा नौकरी का योग, किन्हें व्यापार में कितना होगा लाभ-हानि, लेन-देन के मामले में किन्हें सतर्क रहने की जरूरत. परिवार और मित्रों के साथ कैसा होगा आपका संबंध, सेहत के मामले में क्या रखें ध्यान देने आदि. इसके अलावा क्या है आपका शुभ अंक और शुभ रंग? जानें सभी राशियों के शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में और इसी आधार पर बनाएं आज की योजनाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2020 6:17 AM
an image

Rashifal, Horoscope Today, Aaj ka Rashifal, Aries to Pices Rashi, 15 august 2020, Shani Grah : आज शनिवार 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन कुछ राशिफल वालों को सतर्क रहने की जरूरत है. आइये जानते हैं क्या कहते हैं मेष से मीन तक के सितारे. किनके भाग्य में होगा नौकरी का योग, किन्हें व्यापार में कितना होगा लाभ-हानि, लेन-देन के मामले में किन्हें सतर्क रहने की जरूरत. परिवार और मित्रों के साथ कैसा होगा आपका संबंध, सेहत के मामले में क्या रखें ध्यान देने आदि. इसके अलावा क्या है आपका शुभ अंक और शुभ रंग? जानें सभी राशियों के शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में और इसी आधार पर बनाएं आज की योजनाएं.

भाद्रपद कृष्णपक्ष एकादशी दिन-10:48 उपरांत द्वादशी

श्रीशुभसंवत-2077, शाके-1942,हिजरीसन- 1441-42

सूर्यास्त-06:28

सूर्योदय-05:32

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- आद्रा उपरांत पुनर्वसु,हर्षण-योग,वा-करण

सूर्योदयकालीनग्रह-विचार-सूर्य-कर्क,चन्द्रमा-मिथुन,मंगल-मीन,बुध-कर्क,गुरु-धनु,शुक्र-मिथुन,शनि-धनु,राहु-मिथुन,केतु-धनु

चौघड़िया

प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर

प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ

प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत

प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल

दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ

दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग

दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग

शामः 04:30 से 06:00 तक चर

उपायःनवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।

आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥

खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ

राहु काल:10:30 से 12:30 बजे तक.

दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम

Posted By : Sumit Kumar Verma

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version