Rashifal For Tuesday Born People : मंगलवार को जन्में लोग जरूर करें ये काम, बजरंगबली होंगे प्रसन्न
Rashifal For Tuesday Born People : मंगलवार को जन्में लोगों को अपने जीवन में धार्मिक नियमों का पालन करते हुए उपरोक्त उपायों को अपनाना चाहिए.
By Ashi Goyal | May 20, 2025 6:03 AM
Rashifal For Tuesday Born People : मंगलवार का दिन हिंदू धर्म में विशेष रूप से भगवान हनुमान जी को समर्पित माना गया है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन जन्म लेने वाले लोग विशेष रूप से ऊर्जावान, साहसी और दृढ़ निश्चयी होते हैं. इनकी कुंडली में मंगल ग्रह का प्रभाव प्रबल होता है, जिससे इनका स्वभाव तेजस्वी और कभी-कभी उग्र भी हो सकता है. यदि मंगलवार को जन्में लोग कुछ विशेष कार्य नियमित रूप से करें, तो वे हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन में सफलता, शांति व समृद्धि पा सकते हैं:-
– हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें
मंगलवार को जन्में लोगों के लिए हनुमान चालीसा का नित्य पाठ अत्यंत फलदायी होता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, मनोबल में वृद्धि होती है और जीवन की कठिनाइयां दूर होती हैं. यदि संभव हो तो मंगलवार और शनिवार को विशेष रूप से सुबह-सुबह स्नान करके शुद्ध मन से पाठ करें.
– मंगलवार का व्रत रखें
मंगलवार को व्रत रखना इन जातकों के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. इस दिन व्रत रखने से मंगल दोष में कमी आती है और क्रोध पर नियंत्रण मिलता है. व्रत में नमक का त्याग कर सकते हैं और दिनभर केवल फलाहार या एक बार सात्विक भोजन करें. व्रत के बाद हनुमान मंदिर में दर्शन अवश्य करें.
– लाल रंग का प्रयोग बढ़ाएं
मंगलवार को जन्में लोगों को अपने जीवन में लाल रंग को अधिक अपनाना चाहिए. लाल रंग मंगल ग्रह का प्रतीक है, और यह ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास बढ़ाता है. पूजा-पाठ में लाल वस्त्र, लाल फूल व लाल चंदन का उपयोग विशेष फलदायी होता है..
– मसूर की दाल और लाल चोला चढ़ाएं
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन मसूर की दाल और चमेली के तेल से चोला चढ़ाना शुभ होता है. इससे रोग, शत्रु और भय दूर होते हैं. यह उपाय विशेष रूप से मंगलवार को जन्में लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी माना गया है.
– सेवा और दान करें
मंगलवार के दिन रक्तदान, गरीबों को भोजन या लाल वस्त्र दान करना मंगल के अशुभ प्रभाव को शांत करता है. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में उन्नति के अवसर बढ़ते हैं. खासतौर पर मजदूरों और जरूरतमंदों की सेवा करने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं.
मंगलवार को जन्में लोगों को अपने जीवन में धार्मिक नियमों का पालन करते हुए उपरोक्त उपायों को अपनाना चाहिए. इससे न केवल जीवन की समस्याएं दूर होती हैं, बल्कि आत्मिक बल भी बढ़ता है और हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहती है.n