Scorpio Monthly Rashifal April: इस राशि के लोगों को व्यापार में होगा लाभ, कर्ज से मिलेगी मुक्ति

अप्रैल का महीना वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा. जानिए ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से.

By Anand Shekhar | April 7, 2024 11:11 AM
feature

Scorpio Monthly Rashifal April: वृश्चिक राशि वालों के लिए अप्रैल माह अनुकूल नहीं रहेगा. पारिवारिक जीवन में आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. चतुर्थ भाव में शनि के साथ मंगल की उपस्थिति के कारण पारिवारिक जीवन में परेशानियां रहेंगी. मंगल के कारण परिवार में छोटी-छोटी बातों पर विवाद होंगे. आप घर का काम शुरू कर देंगे. बृहस्पति छठे भाव में है. वह धन का स्वामी है. परिवार में तनाव के बावजूद आपके काम ठीक से पूरे होंगे. आपको अपने भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि होगी. 23 अप्रैल के बाद परिवार में मांगलिक उत्सव होंगे. परिवार में सभी का ध्यान उन्हीं पर केंद्रित रहेगा.

Scorpio Monthly Rashifal April: व्यापार और नौकरी

व्यापार के लिए यह महीना काफी लाभदायक रहने वाला है, व्यापार सुचारु रूप से चलने से पुराने कर्ज खत्म हो जाएंगे. साथ ही व्यापार में भी खूब प्रगति होगी. इस माह व्यापार में निवेश करने से आपको उत्तम लाभ मिलेगा. जिन लोगों ने संयुक्त रूप से व्यापार किया है उन्हें अपने पार्टनर से पूरा सहयोग मिलेगा. जिन लोगों ने सरकारी कामकाज के लिए बिजनेस किया है उन्हें उत्तम लाभ मिलेगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं उन्हें कुछ दिक्कतें आएंगी, आप अपना काम ठीक से करें, ऑफिस में आपके प्रति राजनीति होगी, इससे बचें. नौकरी में बदलाव के योग हैं. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उन्हें बेहतरीन नौकरी मिलेगी.

Scorpio Monthly Rashifal April: शिक्षा और करियर

विद्यार्थियों के लिए इस माह आपको अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं मिलेगा, इसलिए पढ़ाई में खूब मेहनत करें. आपके पंचम भाव का स्वामी छठे भाव में है, जिसका अर्थ है कि छात्रों को अपने शिक्षक के साथ रहना चाहिए, पढ़ाई में अपने शिक्षक की मदद लेनी चाहिए, आपको अपने सहपाठी, उच्च शिक्षा से सहयोग मिलेगा. अध्ययनरत विद्यार्थियों को किसी भी विषय पर जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेना चाहिए. महीने की शुरुआत में सूर्य, राहु और शुक्र की युति पंचम भाव में होने से करियर में दिक्कतें आएंगी. 13 अप्रैल के बाद आपको अपने करियर में किसी प्रोजेक्ट पर बेहतरीन लाभ मिलेगा. आपको करने को काम मिलेगा. आप इसमें सफल होंगे.

Scorpio Monthly Rashifal April: प्रेममय जीवन

प्रेम जीवन में अप्रैल का महीना आपके लिए अच्छा रहेगा. 9 अप्रैल तक थोड़ा तनाव रहेगा, उसके बाद आपका प्रेम संबंध काफी मजबूत हो जाएगा और आप अपने प्रेमी के साथ खूब रोमांस करेंगे. राहु शुक्र की उपस्थिति में रहेगा. पंचम भाव में बैठने से आपको अपने प्रेमी से उपहार मिलेगा. प्रेमी और प्रेमिका दोनों साथ में घूमने का प्लान बनाएंगे. 13 अप्रैल के बाद आपके प्रेमी का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा. लिविंग रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए यह अच्छा समय है. शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.

Scorpio Monthly Rashifal April: स्वास्थ्य

इस माह आपका स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा. मंगल आपके चतुर्थ भाव में है. आपको खांसी, सीने में जलन और पेट संबंधी परेशानियां रहेंगी. कभी-कभी आपको सीने में दर्द होगा. 23 अप्रैल के बाद आपको निमोनिया हो सकता है. जिन लोगों को पहले से थायराइड है, वे सावधान हो जाएं. रहने की जरूरत है. अगर आपकी सेहत में कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

  • भाग्यशाली संख्या : 4
  • भाग्यशाली रंग : पीला

उपाय

  • हर सोमवार भगवान शिव का अभिषेक करें.
  • प्रतिदिन तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर उसमें पीला चंदन और पीले फूल डालकर उगते सूर्य को अर्घ्य देने से लाभ मिलेगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्र
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Also Read : Gemini Monthly Rashifal April: मिथुन राशि के लोगों को व्यापार में होगा उत्तम लाभ, शिक्षा के क्षेत्र में होगी प्रगति

Cancer Monthly Rashifal April: नौकरी में प्रगति करेंगे इस राशि के लोग, प्रेम संबंध में आ सकती है परेशानी

Libra Monthly Rashifal April: इस राशि के व्यापरियों को होगा तगड़ा मुनाफा, पारिवारिक विवाद की है संभावना

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version