Rashifal: शुक्र और मंगल ग्रह एक साथ सिंह राशि में, जानें इन 5 राशि वालों का होगा करियर में बदलाव

Rashifal: ग्रहों की बुरा प्रभाव से मुनुष्य को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. राहु वृषभ राशि में हैं. बुध स्‍वग्रही होकर मिथुन राशि में हैं. सूर्य कर्क राशि में हैं. शुक्र के साथ मंगल सिंह राशि में हैं. केतु और चंद्रमा वृश्चिक राशि में हैं. मकर राशि में शनि हैं.

By Radheshyam Kushwaha | July 22, 2021 7:28 AM
an image

Rashifal: ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव मानव जीवन पर बहुत ही अधिक पड़ता है. ग्रहों की बुरा प्रभाव से मुनुष्य को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. राहु वृषभ राशि में हैं. बुध स्‍वग्रही होकर मिथुन राशि में हैं. सूर्य कर्क राशि में हैं. शुक्र के साथ मंगल सिंह राशि में हैं. केतु और चंद्रमा वृश्चिक राशि में हैं. मकर राशि में शनि हैं. कुंभ राशि में गुरु हैं. शनि और गुरु दोनों ही वक्री चल रहे हैं. आइए जानते है शुक्र और मंगल ग्रह को एक राशि में होने पर किन राशि वालों को फायदा होगा और किन्हें बढ़ेगी परेशानी…

मेष- आपके लिए यह समय जोखिम भरा है. इस समय आपको बहुत बचकर रहने की जरूरत है. स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्‍धी परेशानी बढ़ सकती है. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. प्रेम की स्थिति थोड़ी ठीक-ठाक रहेगी.

वृषभ- आपकी राशि में राहु मौजूद है. आपकी शारीरिक स्थिति करीब-करीब ठीक है. वहीं, जीवनसाथी की स्थिति बहुत ठीक नहीं रहेगी. व्‍यापार अच्छा रहेगा. कोई नई कार्य की शुरुआत न करें. लाल वस्‍तु का दान करें.

मिथुन- आपकी राशि में बुध ग्रह विराजमान है. आप इस समय शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. रुका हुआ काम पूरा होगा. स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है. प्रेम की स्थिति काफी बेहतर है. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चलते रहेंगे. हरी वस्‍तु पास रखें.

Also Read: Rashifal: आज इन राशि वालों की प्रेम में बनी रहेगी दूरी, जानें मेष से मीन तक का राशिफल और कैसा गुजरेगा आपका दिन

कर्क- आपकी राशि में सूर्य मौजूद है. आपकी मनोदशा बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है. स्‍वास्‍थ्‍य में भी थोड़ी गिरावट दिख रही है. प्रेम और व्‍यापार दोनों ही पहले से सुधार की ओर है. जीवन साथी से एक-दो दिन तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बन सकती है. थोड़ा बचकर रहने की जरूरत है.

सिंह- आपकी राशि में मंगल और शुक्र एक साथ है. दोनों की मौजूदगी आपके लिए शुभ रहेगा. घरेलू चीजों को शांत होकर निपटाएं. मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा. सूर्यदेव को जल दें. पीली वस्‍तु पास रखें.

कन्‍या- आपकी राशि पर ग्रहों का शुभ प्रभाव देखने को मिल रहा है. आपके द्वारा किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. आप रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे. आपकी अच्‍छी स्थिति दिखाई दे रही है. स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी.

तुला- आपको इस समय सतर्क रहने की जरूरत है. आपकी वाणी अनियंत्रित न होने पाए. जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं. स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है. प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं.

वृश्चिक- केतु और चंद्रमा आपकी राशि में मौजूद हैं. आपकी अच्‍छी स्थिति है. सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा. स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा. प्रेम की स्थिति में सुधार होगा. व्‍यापार अच्‍छा रहेगा. लाल वस्‍तु पास रखें.

धनु– ग्रहों का प्रभाव आपके राशि पर मिलाजुला रहेगा. इस समय आप सिरदर्द, नेत्र विकार से परेशान रहेंगे. खर्च को लेकर बहुत टेंशन में रह सकते है. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं. बजरंग बाण का पाठ करें.

मकर– आपकी राशि में शनि मौजूद हैं. आर्थिक मामले सुलझेंगे. राजनैतिक लाभ मिलेंगे. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-व्‍यापार सही चल रहा है.

कुंभ- आपकी राशि में गुरु हैं. शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. राजनैतिक लाभ मिलेगा. स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी दिख रही है. लाल वस्‍तु का दान करें और हरी वस्‍तु पास रखें.

मीन- आज आपका भाग्‍य साथ देगा. रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे. स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है. भगवान शिव की अराधना करें.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version