Sagittarius Yearly Horoscope 2024: धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024, यहां पढ़ें वार्षिक राशिफल

Sagittarius Yearly Horoscope 2024: धनु राशि के लोग जानना चाहते है कि नया साल 2024 उनके एवं परिवार के लिए कैसा रहेगा. साथ ही व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं. यहां पढ़ें धनु राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल.

By Shweta Pandey | December 5, 2023 2:30 PM
feature

Sagittarius Yearly Horoscope 2024: धनु राशि के लोग जानना चाहते है कि नया साल 2024 उनके एवं परिवार के लिए कैसा रहेगा. साथ ही व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं. कहीं नयी समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ेगा समेत इत्यादि प्रकार के विचार उनके मन को घेरे रखी है. यहां संजीत कुमार मिश्रा जी ने धनु राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों- नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है, यहां पढ़ें धनु राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल.

पारिवारिक जीवन

साल की शुरुआत में पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. पूरे साल आपके चन्द्र कुंडली में राहु चौथे भाव तथा केतु दशम भाव में रहने के कारण पारिवारिक रिश्ते में तनाव बना रहेगा. अपने पारिवारिक जीवन पर ध्यान दें, आपके बातों का असर होगा. मार्च से अप्रैल तक पारिवारिक विवाद ज्यादा बढ़ जायेगा. इससे आप संभल कर रहे. परिवार के जरुरत को पूरा करें. घरेलु खर्च बढ़ जाएंगे. परिवार में सुख में की कमी दिखाई देगा. अप्रैल माह में आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. वर्ष के मध्य में परिवार में मांगलिक कार्य होगा. इस कारण से परिवार का माहौल खुश्मय बना रहेगा. परिवार में सम्पति को लेकर विवाद बनेगा. माता-पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार में उन्नति होगा. व्यापार की स्थिति ठीक रहने के कारण आप पर पूराने कर्ज समाप्त हो जाएंगे. इस साल अगर आप व्यापार में निवेश कर रहे है, तो उसका भरपूर लाभ मिलेगा. लेकिन लापरवाही न करें. व्यापार ठीक चलने कारण आपका वित्तीय हालत अनुकूल रहेगा. लेकिन मई माह के बाद आपके वित्तीय हालत ठीक नहीं रहेगा. खर्च बढ़ जाएंगे. नौकरी करने वालों के लिए इस साल उतार चढ़ाव बना रहेगा. काम का बोझ बढ़ जाएगा. नौकरी में अधिकारी आप से असंतुष्ट दिखाई देंगे, जिसके कारण आपका मन काम में नहीं लगेगा. नौकरी में सतर्क रहे. मई के बाद थोड़ी राहत मिलेगी. आपके सहकर्मी साथ देंगे. जून के बाद नौकरी में परिवर्तन कर सकते है.

शिक्षा तथा करियर

विद्यार्थियों के लिए यह साल उतम रहने वाला है. आप पढ़ाई में उन्नति करेंगे, इस वर्ष प्रतिभाशाली दिखाई देंगे. जो लोग उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं. उनको भी बढ़िया लाभ मिलेगा. जो लोग टेक्निकल की पढ़ाई कर रहे हैं, उनका प्रदर्शन बढ़िया रहने वाला है. जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उनको सफलता मिलेगा. कैरियर का आपका ठीक रहेगा. आपके सहकर्मी साथ देंगे उनके बदौलत आप उच्च शिखर पर पहुंच सकते हैं. आप नौकरी कर रहे हैं तो आपका प्रदर्शन ठीक रहेगा. जो लोग नए नौकरी की तलाश में हैं उनको मई के बाद सफलता मिलेगीं

प्रेम जीवन

इस साल के शुरुआत में प्रेम जीवन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. आपके प्रेम संबंध में कई तरह की खुशियां मिलेंगी. अप्रैल तथा मई माह में आपके प्रेम संबंध में कड़वाहट दिखाई देगा. इस समय आप एक दूसरे को मनाने में लगे रहेंगे. मई महीने के बाद आप फिर से रोमांस में आ जाएंगे. आप दोनों यात्रा पर जा सकते हैं. धनु राशि वाले इस वर्ष विवाह की प्रतीक्षा में हैं, फिलहाल उनको अभी इंतजार करना पड़ेगा. जो लोग अविवाहित हैं, वे किसी के साथ आकर्षित हो सकते हैं.

स्वास्थ्य

इस साल आपके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. शरारिक रूप से आप कमजोर दिखाई देंगे. किसी संक्रमण बीमारी के चपेट में आ सकते हैं. सिजनली बीमारी भी परेशान करेगा मई के बाद पेट संबंधित समस्या बनेगा. बड़ा बीमारी की चपेट में नहीं आएंगे, खान-पान पर ध्यान दें, पानी का ज्यादा उपयोग करें.

लकी नंबर- 3

लकी कलर- गुलाबी

उपाय

(1)प्रत्येक गुरुवार को भगवन विष्णु का पूजन करें. चना-दाल का दान करें लाभ होगा.

(2)शनिवार के दिन शनि मंदिर में पूजन करें तथा काला तील या कपडा दान करें.

(3)दुर्गासप्त्शी का पाठ करें.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version