Saiyaara बनेगी सुपरहिट या रहेगी औसत? जानिए अंकज्योतिष की नजर से कितना चमकेंगे फिल्म के के सितारे

Saiyaara Success Prediction: फिल्म सैयारा (Saiyaara) से डेब्यू कर रहे अहान पांडे और अनीत पड्डा को लेकर दर्शकों में उत्सुकता है. क्या ये फिल्म उन्हें स्टारडम दिलाएगी या साबित होगी एक औसत शुरुआत? अंकज्योतिष के नजरिए से जानिए कितने अनुकूल हैं इन सितारों के नामांक, जन्मांक और ग्रह योग.

By Shaurya Punj | July 18, 2025 8:09 AM
an image

Saiyaara Prdiction according to Numerology: आज 18 जुलाई 2025 को रिलीज हो रही फिल्म सैयारा (Saiyaara) से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं दो नए चेहरे – अहान पांडे और अनीत पड्डा. दर्शकों में जहां इनकी जोड़ी को लेकर उत्साह है, वहीं यह सवाल भी है कि क्या यह फिल्म सुपरहिट साबित होगी या रह जाएगी एक औसत प्रयास? अंकज्योतिष के अनुसार, किसी भी कलाकार की सफलता में उनके जन्मांक, नामांक और ग्रहों की भूमिका अहम होती है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से सैयारा (Saiyaara) और इसके सितारों के भविष्य की ज्योतिषीय गणना.

45वां वर्ष: मोहित सूरी के जीवन में बदलाव का संकेत

बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर मोहित सूरी (जन्म: 11 अप्रैल) वर्ष 2025 में अपने जीवन के 45वें वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार 45 का योग बनता है 9 (4+5=9) और यह अंक मंगल ग्रह से संचालित होता है, जो ऊर्जा, जुनून और लीडरशिप का प्रतीक है. चूंकि मोहित सूरी की मूल राशि मेष है, और मेष का स्वामी भी मंगल ही है, इसलिए यह वर्ष उनके लिए जबरदस्त उपलब्धियों का संकेत दे रहा है.

मोहित सूरी की फिल्मी सोच में झलकता है अंकों का प्रभाव

मोहित सूरी का जन्मांक भी 9 है, और उन्हें 1 और 2 जैसे अंक भी शुभ फल देने वाले माने जाते हैं. इसी आधार पर उनके आगामी 46वें (1) और 47वें (2) वर्षों को भी महत्वपूर्ण और घटनापूर्ण बताया गया है. अंक 1 और 2 सूर्य और चंद्रमा से जुड़े होते हैं, जो रचनात्मकता, नेतृत्व और भावनात्मक गहराई को दर्शाते हैं – और ये तीनों गुण मोहित सूरी के सिनेमा में स्पष्ट रूप से नजर आते हैं.

मोहित सूरी का नामांक 6 बनता है, जो शुक्र ग्रह (Venus) से जुड़ा हुआ है. शुक्र कला, सिनेमा, सुंदरता और मनोरंजन का कारक ग्रह है. यह कॉम्बिनेशन उन्हें बॉलीवुड की दुनिया में परिपूर्ण बनाता है.

अहान पांडे: 28वां वर्ष बनेगा करियर की नई शुरुआत का आधार

इसी फिल्मी गणना में दो नए सितारों का भी जिक्र जरूरी है — आहान पांडे और अनीत पड्डा. डेब्यू करने जा रहे अभिनेता आहान पांडे का जन्म 23 दिसंबर 1997 को हुआ है, और वे इस समय अपने 28वें (2+8=10, 1+0=1) वर्ष में हैं. अंक 1 सूर्य का प्रतीक है, जो आत्मविश्वास और स्टारडम से जुड़ा है. साथ ही उनका नामांक भी 1 ही बनता है, जो सफलता की प्रबल संभावना दिखाता है.

अनीत पड्डा: 23वां वर्ष और अंक 5 का प्रभाव

वर्ष 2025 में मोहित सूरी के निर्देशन में नए सितारे जैसे आहान और अनीत, अंक और ग्रहों के अनुकूल प्रभाव में हैं. ये सभी संकेत करते हैं कि यह टीम दर्शकों को कुछ नया और यादगार देने के लिए पूरी तरह तैयार है. ज्योतिषीय गणना कहती है – सितारे बुलंदी पर हैं.

डिसक्लेमर:
यह लेख अंकज्योतिष और ज्योतिषीय गणनाओं पर आधारित है, जिसका उद्देश्य पाठकों को जानकारी और मनोरंजन प्रदान करना है. इसमें दी गई भविष्यवाणियां व्यक्तिगत आस्था और विश्वास पर आधारित हैं. Prabhatkhabar.com किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है, न ही किसी व्यक्ति या फिल्म की सफलता अथवा असफलता की गारंटी देता है. पाठकों से अनुरोध है कि इस जानकारी को अंतिम सत्य न मानें और विवेकपूर्ण निर्णय लें.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version