साप्ताहिक धनु राशिफल 16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह (16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.
By SumitKumar Verma | July 16, 2023 7:31 AM
करियर- इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओं के करियर में विशेष उन्नति होगी. इस समय अगर आप अपना नेटवर्किग बढ़ाना चाहते हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी.प्रोफेशनल के लिए कोइ अच्छा समाचार मिलेगा और कुछ नया करने की चाह आपमें रहेगी व आप इसके लिए प्रयास भी करेंगे.जिसमे सफलता अवश्य मिलेगी.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता के लिए पहले अधिक परिश्रम करना पड़ेगा.
पर्सनल लाइफ— इस सप्ताह आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाँए होगी.जिससे आपका मन प्रसन्नता से भर जायेगा.प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बितायेगें.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
फैमिली लाइफ— इस सप्ताह पारिवारिक जीवन उत्साह बर्धक रहेगा.पिछले कई दिनों से चली आ रही फैमिली लाइफ के समस्या का आप आसानी से हल कर लेगें. परिवार में स्वजन-कुटुम्बों के सहयोग से मांगलिक कार्य का सम्पादन होगा.भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृर्द्धि होगी.