कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल
कैरियर-इस सप्ताह कैरियर में नये लक्ष्य की प्राप्ति की होगी.कारोबार में कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी.जॉब में आपकी कार्य प्रणाली की लोग प्रशंसा करेगें.बॉस का सहयोग से प्रमोशन होने का योग है.बिजनेस ट्रिप लाभप्रद सिद्ध होगी.आय के नये स्रोत प्राप्त होगें.परीक्षा-प्रतियोगिता में अनुकूल फल मिलेगा.
पर्सनल लाइफ-रोमांस के लिए समय अनुकूल है.आपसी संबंध में मधुरता बढ़ेगी.पर्सनल लाइफ में आपका व्यक्तित्व बेहतर साबित होगा.प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बँध सकता है.
फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण.रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा,गृह-भूमि-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी.शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.स्वजन-मित्रों का सुख-सहयोग मिलेगा.संतान पक्ष से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी.
शुभ दिन-बुधवार,शनिवार
शुभ रंग-हरा,काला
शुभ तारीख-14,17
जानें कन्या राशि वाले जातकों का व्यक्तित्व
कन्या राशि का व्यक्ति बहुत रहस्मयी होता है. इस राशि वाले लोग बातें बनाने में निपुण होते हैं. ये लोग अपनी निश्चित योजना को पूरा करने में सफल रहते हैं और किसी के साथ स्थायी रूप से वचनबद्ध नहीं होते. यदि कोई व्यक्ति दयालु है तो यह चीज़ उन्हें उस व्यक्ति की ओर आकर्षित करती है. ये लोग आलोचक और विश्लेषक प्रकृति के होते हैं साथ ही निरंतर क्रियाशील बने रहते हैं. इस राशि का पुरुष खुद को योग्य समझने वाला, अपने स्तर को बनाए रखने वाला और धोखेबाजी से नफरत करने वाला होता है.
कन्या राशि वालों के व्यक्तित्व के दो पक्ष होते हैं. पहला वाहक और दूसरा प्रश्न एवं संदेहकर्ता. कन्या राशि वाले लोग किसी भी काम को मनमाने ढंग से करते हैं, इसीलिए इन्हें लोग कभी-कभी आलसी भी समझ लेते हैं. इनमें स्वाभिमान कूट-कूट कर भरा होता है. इस राशि का जातक प्रसिद्धि की इच्छा भी रखता है. इन लोगों का जीवन भीतर से अलग और बाहर से अलग होता है.
ये लोग अपने में विश्वास रखने वाली स्त्री की ओर बहुत जल्दी आकर्षित हो जाते हैं. कन्या राशि वाले लोग मिलनसार और सेवाभावी होते हैं. इस राशि के लोगों की स्मरण शक्ति अच्छी होती है. ये जातक स्वच्छता पसंद, सुरुचि वाले और रीतियों को मानने वाले होते हैं. इन्हें पराजित करना और उन्हें धोखा देना आसान नहीं होता है. ये लोग बहुत समझदार और ज्ञानी होते हैं और अपने ज्ञान के आधार पर जालसाजों और धोखेबाजों को एक नज़र में पहचान लेते हैं. इस राशि के व्यक्ति गुप्तचर विभाग में सम्मानित पदों पर होते हैं.
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन