करियर – इस सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा.लेकिन किसी तरह हिम्मत करके यदि आपने चुनौतियों का सामना किया तो इनका समाधान आसानी से निकल जाएगा.उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों अध्ययन, अनुसंधान,शोध,लेखन आदि कार्य में नया काम करने जा रहे हैं तो आपको नई राह मिलेगी.कैरियर को लेकर जो चिन्ता थी वह दूर होगी.फाइनेनशियल प्रॉब्लम को अपनी सूझ-बूझ से सॉल्ब करें.
पर्सनल लाइफ- इस सप्ताह पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है.आपसी संबंध में अंतरंगता बढ़ेगी.अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा.अविवाहितों का विवाह होने के लिए बात आगे बढ़ेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है.
फैमिली लाइफ-इस सप्ताह फैमिली लाइफ उत्साह बर्धक रहेगा.स्वजन-मित्रों-कुटुम्बियों का सुख-सहयोग मिलेगा.अधूरा काम पूरा होगा.नये वाहन खरीदने का योग है.बीमा,निवेश,शेयर्स आदि कार्य में आप व्यस्त रहेंगे.पारिवारिक कर्तव्य का पालन करने का भरपूर प्रयास करें.आपको मानसिक शांति मिलेगी.सपरिवार विवाहादि समारोह में सम्मिलित होंगे.गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा.
शुभ दिन-रविवार,बृहस्पतिवार
शुभ रंग-लाल,गोल्डेन
शुभ तारीख-28,1
डॉ.एन.के.बेरा
0651-3179990
पूर्व अध्यक्ष, बंगला विभाग राँची विश्वविद्यालय,
झारखण्ड रत्न,
ज्योतिष आचार्य,
एकाधिक स्वर्णपदक प्राप्त
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन