साप्ताहिक मकर राशिफल 11 फरवरी से 17 फरवरी 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Capricorn Weekly Horoscope: मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह (11 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ.एन.के.बेरा से मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | February 10, 2024 3:56 PM
an image

मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल

कैरियर—इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में नये अवसर प्राप्त होंगे.कुछ ऐसे प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बनेंगे जो कि काम-काज में निगेटिव चीजें भी आपको पॉजिटिव नजरआएंगी.जॉब में प्रोमोशन मिल सकता है.स्टुडेन्ट के लिए समय अनुकूल बना हुआ है.परीक्षा के पेपर अच्छे होंगे.बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा.

पर्सनल लाइफ- आप अपने पर्सनल लाइफ में पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बिताएंगें.प्रेम व रिश्तेदारी को आप अन्य चीजों से ज्यादा अहमियत देंगे.प्रेमप्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो भाग्य  आपके साथ देगा.अविवाहितों को विवाह होने की संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में खुशी का माहौल रहेगा.भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी.घर में किसी नये सदस्य का आगमन होगा.संतान के लिए पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय इस समय विशेष लाभकारी सिद्ध होगा.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.

शुभ दिन-बुधवार,शनिवार
शुभ रंग-हरा,नीला
शुभ तारीख-14,17

मकर राशि के जातकों का व्यक्तित्व

मकर राशिफल के अनुसार मकर राशि के जातक आत्म-केंद्रित होते हैं. इस राशि के व्यक्ति स्वभाव से थोड़े जिद्दी भी हो सकते हैं. ये जातक दूसरों की अपेक्षा अपनी बातों को प्रमुख रूप से रखते हैं. इसके साथ ही इन जातकों में अच्छी संगठनात्मक क्षमता होती है. ये काम के प्रति जूनूनी, भौतिकवादी, रूढ़िवादी और अधिकार को सम्मान देने वाले होते हैं. मकर राशि वाले अधिक महत्वाकांक्षी, गंभीर और काम के प्रति समर्पित रहते हैं.

साथ ही आप आत्म अनुशासित और व्यवहारिक प्रकृति के भी होते है. हालाँकि समय-समय पर ख़ुद को असहाय समझते हैं. मकर राशि के जातक तर्कवादी होते हैं, इसलिए वाद-विवाद प्रतियोगिता में ये अग्रणी रहते हैं. इनकी सबसे विचित्र बात यह है कि ये लोग ख़ुद को धार्मिक दिखाने का प्रयास करते हैं. परंतु वास्तव में ऐसा होता नहीं है. सामाजिक कार्यों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. मकर राशि के जातकों के लिए आत्मसम्मान का विषय सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version