Saptahik Makar Rashifal 14 to 20 April 2024: इस सप्ताह मकर राशि वाले जातक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे

Saptahik Makar Rashifal 14 to 20 April 2024: यह सप्ताह मकर राशि वालों के लिए परेशानी भरा रहेगा. जिन लोगों को बीते कुछ समय से कारोबार में लगातार घाटा झेलना पड़ रहा था, उन्हें मनचाहे लाभ की प्राप्ति होगी.

By Radheshyam Kushwaha | April 14, 2024 11:16 AM
an image

Saptahik Makar Rashifal 14 to 20 April 2024: मकर राशि- इस सप्ताह जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. रुका हुआ कार्य सम्पन्न होगा. प्रेम प्रसंग प्रगाढ़ होंगे. आ रही समस्या का समाधान होगा. भाई बहनों का प्यार मिलेगा.

करियर/बिजनेस राशिफल

इस सप्ताह आप दूर के कार्यों में अच्छी तरह आगे बढ़ सकेंगे. पेशेवर मोर्चें पर आपको एकाग्रता भी रहेगी, इस दौरान आपकी निर्णय लेने की शक्ति कम हो जाएगी. नौकरीपेशा लोगों को काम में और निर्णय लेने में देरी के कारण फटकार मिल सकती है. बातचीत के वक्त शब्दों में पारदर्शिता रखनी होगी.

रिलेशनशिप राशिफल


इस सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए इस सप्ताह कोई विशेष चिंता नहीं है, क्योंकि आपके रिश्ते पहले से ही परिपक्वता रहेगी. नए रिश्तों की शुरुआत के लिए भी सप्ताह की शुरुआत का समय अनुकूल है. आप प्यार का इजहार करने के लिए उत्सुक रहेंगे. अंतिम दिनों में मुलाकात, संचार, आकर्षण बढ़ने की संभावना है.

Also Read: Saptahik Rashifal 14 to 20 April 2024: यह सप्ताह इन 5 राशि वालों के लिए रहेगा कष्टकारी, पढ़ें वीकली राशिफल

हेल्थ राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत कुल मिलाकर अच्छी रहेगी. लेकिन चिंता और अशांति के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसका ध्यान रखें. सप्ताह के उत्तरार्ध में शारीरिक दुर्बलता और आलस्य अधिक रहेगा. पीठ दर्द या दांत दर्द की भी संभावना है.
लकी डेट- 15, 16, 20
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह व्यर्थ के चीजों को सजोकर न रखें,.इससे बुरी बालाएं दूर होंगी.
उपाय: प्रतिदिन पंचमुखी हनुमान जी की पूजा एवं श्री सुंदरकांड का पाठ करें.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version