मीन साप्ताहिक राशिफल
करियर-इस सप्ताह राजकीय लाभ,मामला-मुकदमे में विजय तथा कैरियर के क्षेत्र में मनोबल तथा उत्साह बढ़ा होने के कारण आप अपनी क्षमता से अधिक कार्य करेंगे.नई आर्थिक व्यावसायिक योजना बनेगी.आय के नये स्रोत प्राप्त होने की संभावना है.बिजनेस में कुछ भी नया करने से पहले आप अच्छी तरह सोच विचार कर लें.युवा वर्ग परीक्षा-प्रतियोगिता में बेहतर परफॉरमेंस देगें.
पर्सनल लाइफ
यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी संबंध बनाये रखने में अपने आप पर नियंत्रण रखें.शक-सन्देह,गलतफहमियां के कारण तनाव होने की योग है.अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा.नये प्रेम संबंध के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है.
फैमिली लाइफ
इस सप्ताह फैमिली लाइफ में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्या का समाधान मिलेगा.रिश्तेदारों से अच्छा संबंध बनेगा,मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.सम्मान-उपहारों की प्राप्ति होगी.सामाजिक मान- सम्मान-प्रतिष्ठा मिलेगी.संतान पक्ष से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.
शुभ दिन-मंगलवार,शनिवार
शुभ रंग-मिश्रित रंगों का प्रयोग करें
शुभ तारीख-3,6
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन