मेष साप्ताहिक राशिफल
करियर—इस सप्ताह आपका सामाजिक दायरा बढेगा. उपहार-सम्मान-पुस्कार की प्राप्ति होगी. युवा खिलाड़ी हैं तो जितनी तेजी तेजी से आप खेल जगत में अपना कैरियर ग्राफ को बढ़ाना चाहते हैं, उतनी ही ज्यादा आपको मेहनत के साथ प्रदर्शन करना होगा. जॉब में ट्रान्सफॉर,प्रोमशन,होने की संभावना है.यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हो रहें तो आपको सफलता मिलेगी.
पर्सनल लाइफ-पर्सनरल लाइफ में अभिनव सुख की प्राप्ति होगी .नये प्रेम प्रसंग प्रारम्भ होने की संभावना है और बहुत संभव है कि बाद में यह प्रेम प्रसंग प्रणय-सूत्र में बंध जाय.नवविवाहितों के समय मौज-मस्ती से बीतेगा.
फैमिली लाइफ—इस सप्ताह आप पारिवारिक जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. स्वजन-मित्रों के सहयोग से परिवार में शुभ मांगलिक कार्य का सम्पन्न होगा .गृह,भूमि, वाहन व भौतिक सुख-सा धनों में वृद्बि होगी.
शुभ दिन-रविवार,बुधवार
शुभ रंग-गुलाबी ,आसमानी
शुभ तारीख-18,21
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन