Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: यह सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए रहेगा बेहद खास

Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: इस सप्ताह फैमिली लाइफ में शुभ मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी. पढ़ें वीकली राशिफल

By Radheshyam Kushwaha | May 5, 2024 3:31 PM
an image

Saptahik Rashifal: सप्ताहिक मिथुन राशिफल

करियर- इस सप्ताह कम्प्यूटर,स्पेस तकनीक,सामाजिक कार्य और इलेक्ट्रनिक मीडिया से जुड़े लोगों के कैरियर में विशेष उन्नति होगी.सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा होगी.आर्थिक स्थिति काफी संतोषजनक रहेगी. उच्चशिक्षा के स्टुडेन्ट को प्रतिभा व योग्यता दिखाने का अवसर मिलेंगे. बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.बिजनेस ट्रिप लाभप्रद सिद्ध होगी.नये वाहन खरीदने का योग है.

पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. यदि आप नवविवाहित हैं तो पति-पत्नी के आपसी संबंधों में तालमेल बना रहेगा. लाइफ एंजॉय करें. मनोरंजक यात्रा पर जाने का संयोग बनेगा.कुछ लोगों के प्रेम संबंध विवाह संबंध में बंधने का योग है.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में शुभ मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी. भूमि,भवन,वाहन के क्रय-विक्रय के लिए समय अनुकूल है. किसी नये सदस्य के आगमन से परिवार में हर्ष-उल्लास का वातावरण,किसी समारोह,पार्टी आदि में शरीक होंगे. घर के बड़े-बुजुर्गो के प्यार व आशीर्वाद मिलेगा.धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.

शुभ दिन- बुधवार,शनिवार
शुभ रंग- आसमानी,काला
शुभ तारीख- 7, 10
सावधानी:- छात्र अपने लक्ष्य पर अधिक ध्यान दें अन्यथा आप लक्ष्य की राहों से भटक सकतें हैं.
उपाय- नियमित नीले रंग की माला से ऊँ क्लीं ऐं सौः मंत्र का 108 बार जप करें.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version