Saptahik Rashifal: सप्ताहिक वृष राशिफल
करियर- इस सप्ताह आप अपने बुद्धि-विवेक-चतुराई से पिछले समय से चली आ रही समस्याओं का बेहतर समाधान निकालने में आप समर्थ होंगे. आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा.कैरियर के टर्निग प्वाइंट वाले उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को जॉब लग सकती है या इंटरव्यू में सफलता का योग है, जो लोग क्रीएटीव क्षेत्र से जुड़े हैं और लाइफ में बहुत कुछ करना चाहते अतः खुद को परेशान करने के बजाय संयम से काम लें. जॉब में ट्रान्सफॉर व प्रमोशन होने की संभावना.
पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ में रोमांस के लिए समय बढियां है. अपने पार्टनर के साथ पार्टी,थिएटर,सिनेमा आदि में जाने का अवसर मिलेगा. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है. अविवाहितों विवाह के लिए प्रस्ताव मिलने की योग है.
फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में संतान या भाइ-बहन को लेकर चिन्ता हो सकती है. शत्रु पक्ष से सावधानी आवश्यक है.घर-गृहस्थी के किसी काम में दखल न दें अन्यथा स्थिति बिगड़ भी सकती है.किसी परिजनों की स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें.धार्मिक कार्य में राहत मिलेगी.
शुभ दिन- सोमवार,बुधवार
शुभ रंग- सफेद,हरा
शुभ तारीख- 5, 7
सावधानी:- किसी भी कार्य को करने से पहले उसके हित या अनहित का ध्यान अवश्य रखें.
उपाय– नियमित विष्णु सहस्र नाम का जप करें.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन