सिंह साप्ताहिक राशिफल
करियर—इस सप्ताह आपके महत्वकांक्षा पूरी होगी.पूर्व में की गई मेहनत इन दिनों रंग लाएगी.कैरियर में किसी बढे परिवर्तन की संभावना है.विद्यार्थियों के परीक्षा पेपर संतोषजनक होगा.बिजनेस में नयी कार्य की योजना सफल होगी.सामाजिक मान-सम्मान व कीर्ति की प्राप्ति होगी.उच्च शिक्षा व विदेशी शिक्षा में सफलता मिलेगी.
पर्सनल लाइफ
इस समय आप अपने पार्टनर को महसूस करा सकते हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं,ये आपके रिश्ते के लिए अच्छा रहेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसंग आरंभ होने की प्रवल संबावना.अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने आप समर्थ होंगे.फैमिली के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे.घर-परिवार के माहौल आपके अनुकूल रहेगा.स्वजन-कुटुम्बों का सहयोग से कार्य होगा.एवं प्रसन्नता बढ़ेगी.
शुभ दिन-रविवार,मंगलवार
शुभ रंग-सिन्दुरी,बादामी
शुभ तारीख-27,29
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन