साप्ताहिक तुला राशिफल 21 मई 2023 से 27 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Libra Weekly Horoscope: तुला राशि वालों के लिए ये सप्ताह (21 मई 2023 से 27 मई 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Bimla Kumari | May 21, 2023 2:24 PM
an image

तुला राशि

करियर

करियर के लिए समय मिश्रित फलदायक है. फाइनेंशियल लाभ के प्रयासों में सफलता मिलेगी. तकनीक व मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं को इस सप्ताह उपलब्धिदायक रहेगा. वहीं मेडिकल, फार्मा, नर्सिग, कम्प्यूटर से जुड़े स्टुडेन्ट के समय अच्छा है. परिश्रम-प्रयत्न से कारोबार में उन्नति होगी. भविष्य व कैरियर को लेकर योजनाएं बनेगी.

पर्सनल लाइफ

ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में है. रोमांस के लिए समय अनुकूल है. पिछले कुछ दिनों से आपसी संबंधों में शक-सन्देह के कारण जो तनाव चल रहा था उसमें सुधार होगा. वैवाहिक सुख का आनंद लेगें. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ होंगे. अविवाहितों का विवाह होने की संभावना.

फैमिली लाइफ

पारिवारिक स्तर पर कुछ समस्याओं का सामना होगा. आपके अपने लोग ही आपसे विश्वासघात करेंगे. मांगलिक कार्य में व्यवधान, स्वजन-मित्रों से मनमुटाव, माता का स्वास्थ्य बाधा, घर से किसी मूल्यवान वस्तु का चोरी हो जाने का भय है. पारिवारिक कलह से मन अशांत रहेगा.

शुभ दिन- सोमवार, शुक्रवार

शुभ रंग- सिल्वर, दुधिया

शुभ तारीख- 22, 26

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

Also Read: साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (21 मई से 27 मई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ?
Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 21 मई 2023 से 27 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 21 मई 2023 से 27 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 21 मई 2023 से 27 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 21 मई 2023 से 27 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 21 मई 2023 से 27 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 21 मई 2023 से 27 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 21 मई 2023 से 27 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 21 मई 2023 से 27 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 21 मई 2023 से 27 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 21 मई 2023 से 27 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 21 मई 2023 से 27 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 21 मई 2023 से 27 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version