करियर /बिजनेस- व्यापार-व्यवसाय में अनायास लाभ के योग हैं. किसी सूचना से प्रसन्नता मिलेगी. दूसरों की देखादेखी नहीं करें. नौकरी करने वालो की पदोन्नति हो सकती है. कारोबार में लाभ के योग हैं .
रिलेशनशिप- अपने खान-पान पर पूरा नियंत्रण रखें. जीवन साथी के स्वास्थ्य के बारे में भी आपको सावधानी रखने की जरूरत है . जीवन साथी को कोई शारीरिक तकलीफ हो सकती है. स्वास्थ्य लाभ के लिए नियमित व्यायाम करें . आपकी माता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. संतान के स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंता दूर होगी .
हेल्थ– स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहें, किसी पुरानी बीमारी की वजह से आपको परेशान होना पड़ सकता है. व्याधियों बीमारियो से शिकायत हो सकती हैं. समस्याओं से निजात मिलने के कारण मन में शांति का अनुभव करेंगे .
लकी डेट- 12, 15, 16
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी- दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- किसी से वाद-विवाद न करें अन्यथा व्यर्थ में मुसीबत आ सकती है
उपाय: प्रतिदिन पंचमुखी हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा और हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें.
Also Read: Mohini Ekadashi 2024 Date: मोहिनी एकादशी कब है? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पारण करने का सही समय
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.