वृष साप्ताहिक राशिफल
करियर— इस सप्ताह आप उस काम को समाप्त करेंगे जो काफी समय से लंबित पड़ा था.यह निर्णय आपके लिए सकारात्मक सिद्ध होगा.कुछ विशिष्ट प्रभावशाली व्यक्तियों से आपकी पहचान बढेगी.आपके सपंर्क बनेंगे और ये सपंर्क आपको लाभान्वित करेंगे.इंटरव्यू,साक्षातकार व नौकरी को लेकर आपने प्रयास किया है,उसका परिणाम शीघ्र ही आपके पक्ष में आएगा.गुप्त शत्रुओं से सावधानी रखें,वाहन की सवारी सावधानी से करें,
पर्सनल-लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.चल रहे प्रेम प्रसंग में नजदिकियां बढ़ेगी.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग पारम्भ हो सकता है.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.विवाहेत्तर सम्पर्क को लेकर उलझन होने की संभावना.
फैमिली-लाइफ—इस सप्ताह फैमिली लाइफ हर्ष-विषाद की समानता रहेगी.लम्बे समय से चले आ रहे प्रोपर्टी संबंधी विवाद में परेशानी होगी.इस समय आप अपने परिजनों के साथ मधुर संबंध बनाने का प्रयास सफल होगा.आकस्मिक रोग-व्याधि,भोजन-शयन में व्यतिक्रम,दिमागी तनाव,विविध उलझनों का सामना होगा.आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना.
शुभ दिन-रविवार,मंगलवार
शुभ रंग-मेरून,पिंक
शुभ तारीख-14,16
साप्ताहिक राशिफल
डॉ.एन.के.बेरा
0651-3179990
पूर्व अध्यक्ष, बंगला विभाग राँची विश्वविद्यालय,
झारखण्ड रत्न,
ज्योतिष आचार्य,
एकाधिक स्वर्णपदक प्राप्त
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन