साप्ताहिक वृष राशिफल 16 से 22 जुलाई 2023: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Taurus Weekly Horoscope: वृष राशि वालों के लिए ये सप्ताह (16 से 22 जुलाई 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं वृष राशि का साप्ताहिक राशिफल.
By SumitKumar Verma | July 16, 2023 7:36 AM
करियर- इस सप्ताह कठिन परिश्रम-प्रयत्न से करियर में उन्नति होने की संभावना.कुछ विशिष्ट प्रभावशाली व्यक्तियों से आपकी पहचान बढेगी.आपके सपंर्क बनेंगे और ये सपंर्क भविष्य में आपको लाभान्वित करेंगे.आय के नये नये साधन मिलने से आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा.इंटरव्यू,साक्षातकार व जॉब को लेकर आपने जो प्रयास किया है,उसका परिणाम शीघ्र ही आपके पक्ष में आएगा.
पर्सनल-लाइफ— पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.चल रहे प्रेम प्रसंग में नजदिकियां बढ़ेगी.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग पारम्भ हो सकता है.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली-लाइफ— इस सप्ताह फैमिली लाइफ में सुख-दुःख की समानता रहेगी.लम्बे समय से चले आ रहे प्रोपर्टी संबंधी समस्या का समाधान मिलने में बिलम्ब होगा.इस समय आप अपने परिजनों के साथ संबंध बिगड़ सकता है.परिवार में आवश्यक कार्य की रूपरेखा बनेगी.धार्मिक कार्य सम्पन्न होगा,आध्यात्मिक जीवन का आनंद लेंगे.