वृष साप्ताहिक राशिफल
करियर- इस सप्ताह आपके कैरियर को एक नई दिशा मिलने की संभावना है.उस दिशा की तरफ चलकर आप अपने कैरियर में ऊँचा इयों को छूपाएंगें.बिजनेस के क्षेत्र में नया काम शुरू होने का योग है.धन निवेश संबंधी योजनाओं पर विचार-विमर्श करना बेहतर होगा. जॉब में सहकर्मियों से सहयोग तथा बॉस के मदद से प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.
पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.प्रेम संबंधों में पुरानी बातों को भूलकर,ईगो को कन्ट्रो ल कर अपनी लवलाइफ में सामस्या लाने का प्रयास करें.अविवाहितों के विवाह होने की प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ में आपको अपने का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा. रिश्तेदारों का आवागमन बना रहेगा. परिवार में मांगलि क कार्य होने की योग है.सपरिवार किसी पार्टी या समारोह में जाने का अवसर मिलेगा. घर-गृहगृस्थी में सुख सुविधा ,खुशी का माहौल रहेगा.
शुभ दिन-सोमवार,शनिवार
शुभ रंग-सफेद,नीला
शुभ तारीख-19,24
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन