साप्ताहिक वृष राशिफल 18 फरवरी से 24 फरवरी 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Taurus Weekly Horoscope: वृष राशि वालों के लिए ये सप्ताह (18 फरवरी 2024 से 24 फरवरी 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से वृष राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | February 17, 2024 7:12 PM
an image

वृष साप्ताहिक राशिफल

करियर- इस सप्ताह आपके कैरियर को एक नई दिशा मिलने की संभावना है.उस दिशा की तरफ चलकर आप अपने कैरियर में ऊँचा इयों को छूपाएंगें.बिजनेस के क्षेत्र में नया काम शुरू होने का योग है.धन निवेश संबंधी योजनाओं पर विचार-विमर्श करना बेहतर होगा. जॉब में सहकर्मियों से सहयोग तथा बॉस के मदद से प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (18 फरवरी 2024 से 24 फरवरी 2024): फरवरी माह का ये सप्ताह आपके लिए रहेगा कितना खास

पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.प्रेम संबंधों में पुरानी बातों को भूलकर,ईगो को कन्ट्रो ल कर अपनी लवलाइफ में सामस्या लाने का प्रयास करें.अविवाहितों के विवाह होने की प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ में आपको अपने का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा. रिश्तेदारों का आवागमन बना रहेगा. परिवार में मांगलि क कार्य होने की योग है.सपरिवार किसी पार्टी या समारोह में जाने का अवसर मिलेगा. घर-गृहगृस्थी में सुख सुविधा ,खुशी का माहौल रहेगा.

शुभ दिन-सोमवार,शनिवार
शुभ रंग-सफेद,नीला
शुभ तारीख-19,24

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version