Saptahik Rashifal Vrishabh 21 to 27 April 2024: इस सप्ताह वृषभ राशि वालों को अपने कार्यों में सावधानी बरतनी होगी

Saptahik Rashifal Vrishabh 21 to 27 April 2024: वृषभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह परेशानी भरा रह सकता है, इसलिए आपको खान-पान पर संयम रखना होगा, पढ़ें वीकली राशिफल

By Radheshyam Kushwaha | April 21, 2024 11:32 AM
an image

Saptahik Rashifal Vrishabh 21 to 27 April 2024: सप्ताहिक वृषभ राशिफल
करियर- इस सप्ताह आपको करियर में पॉजिटिव रिजल्टस दिखाई देंगे. आपका फोकस फाइनेंस में ज्यादा रहेगा.करियर के लिए आपके दिमाग में नये आइडिया आएंगें.नए प्रोजेक्ट ,बिजनेस प्लान की शुरूआत होगी.परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता होगी.नई नोकरी मिलने की प्रबल योग है.उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति होगी.

पर्सनल लाइफ- लव लाइफ में आपसी रिश्ते मधुर होंगे.अपने पार्टनर के साथ किसी मनोरंजक स्थान पर घूमने का प्रोग्राम बनाएगें.अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह होने का संयोग मिलेगा.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में सारी टेंशन का समाधान होगा.स्वजन कुटुम्बों का आवागमन होगा.सपरिवार किसी पार्टी या धार्मिक समारोह में भाग लेगें,सुखद यात्रा,भ्रमण-मनोरंजन का अवसर मिलेगी.परिवार में शुभ कार्य की रूपरेखा बनेगी.

हेल्थ- इस सप्ताह खान-पान पर आपको संयम रखना होगा वर्ना पेट से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. इसके अलावा कभी-कभार कान, कन्धों व बाजुओं में पीड़ा रहने की सम्भावना है, इसलिए काम के साथ-साथ शरीर को आराम देना भी आपके लिए जरुरी होगा. मौसम जनित बीमारियों से कभी कभार स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकते है.

Also Read: Saptahik Rashifal 21 to 27 April 2024: इस सप्ताह बुरे फसेंगे ये 5 राशि वाले लोग, पढ़ें मेष से मीन तक का सप्ताहिक राशिफल

लकीडेट- 21, 24, 25
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह इस भ्रम में न रहें कल्पना लोक से बाहर आएं और हकीकत का सामना करें.
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के श्रीयंत्र की पूजा तथा श्रीसूक्त का पाठ करें.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version